Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 23, 2025

EVM, VVPAT और Control Unit की जानकारी देगी Mobile Van, Election Commission ने शुरू की बड़ी पहल

The CSR Journal Magazine
  बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले Election Commission ने मतदाताओं को Electronic Voting Machine (EVM) से वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है। इसके तहत राज्यभर में 100 Display Centre खोले गए हैं जहां मतदाता असली EVM, VVPAT और Control Unit की मदद से मतदान की विधि सीख सकते हैं। इसके साथ ही, अब Mobile Van भी घर-घर जाकर लोगों को Voting Process की जानकारी देंगी ताकि कोई भी मतदाता मतदान के दिन असमंजस में न रहे।

100 Display Centre से मिलेगी EVM Voting की जानकारी

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने मतदाताओं को Electronic Voting Machine (EVM) से मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए 100 प्रदर्शन केंद्र (Display Centres) खोले हैं। इन केंद्रों पर मतदाता Control Unit, Ballot Unit और VVPAT मशीन की सहायता से वोटिंग प्रक्रिया को समझ सकेंगे। इस पहल का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाना है।

पहली बार वोट डालने वालों के लिए खास व्यवस्था

इन केंद्रों पर खासतौर पर First-time Voters को ध्यान में रखते हुए ट्रेनिंग दी जा रही है। युवा मतदाता न केवल यहां मतदान की विधि सीख सकते हैं बल्कि सेल्फी पॉइंट (Selfie Point) पर अपनी फोटो भी ले सकते हैं। यह कदम युवाओं को वोटिंग के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए उठाया गया है।

हर अनुमंडल में खुले हैं Training Centre

लगभग हर Sub-Division में ये Display Centres खोले गए हैं। कुछ स्थानों को छोड़कर ज्यादातर केंद्रों पर वोटिंग प्रक्रिया की जानकारी देने का काम शुरू हो चुका है। इन केंद्रों पर Election Commission के प्रशिक्षित कर्मी मौजूद रहते हैं जो लोगों को पूरी प्रक्रिया Step-by-Step समझाते हैं।

चुनाव घोषणा तक रहेंगे सभी केंद्र सक्रिय

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ये सभी केंद्र विधानसभा चुनाव की घोषणा होने तक कार्यरत रहेंगे। मतदाता यहां आकर किसी भी दिन ईवीएम की जानकारी ले सकते हैं।

Mobile Van से हर गाँव तक पहुँचेगी जानकारी

Election Commission अब Mobile Display Van की व्यवस्था भी कर रहा है जो हर Polling Booth तक जाकर EVM और Voting Process की जानकारी देगी। ये वैन गाँव-गाँव घूमकर लोगों को जागरूक करेंगी कि कैसे Control Unit, Ballot Unit और VVPAT का इस्तेमाल कर सही तरीके से वोट दिया जाता है।

मतदाता जागरूकता बढ़ाने की मुहिम में नया कदम

चुनाव आयोग की यह पहल मतदाता जागरूकता (Voter Awareness) बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है। इससे न केवल मतदान प्रतिशत बढ़ेगा, बल्कि लोगों का भरोसा भी Electronic Voting System पर बढ़ेगा।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos