app-store-logo
play-store-logo
November 12, 2025

Miss India से Miss Universe बनने के बाद मिलती हैं ये लग्जरी सुविधाएं, जानिए कितनी होती है कमाई?

The CSR Journal Magazine
थाईलैंड में चल रहे मिस यूनिवर्स 2025 पेजेंट में भारत की प्रतिनिधि मनिका विश्वकर्मा इस वक्त ग्लोबल मंच पर देश का नाम रोशन कर रही हैं। राजस्थान की रहने वाली मनिका ने अगस्त 2025 में फेमिना मिस इंडिया का ताज जीता था, और अब वे दुनिया के सबसे बड़े सौंदर्य प्रतियोगिता मंच मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उनकी आत्मविश्वास भरी प्रस्तुति, भारतीय संस्कृति के प्रति गर्व और शालीनता ने सभी का दिल जीत लिया है। लेकिन लोगों के मन में अक्सर यह सवाल उठता है कि आखिर मिस इंडिया या मिस यूनिवर्स बनने के बाद क्या होता है? क्या यह सफर सिर्फ एक ताज तक सीमित है या फिर यह एक नई दुनिया के दरवाजे खोल देता है? आइए जानते हैं, इस पूरे सफर, कमाई, सुविधाओं और आवेदन प्रक्रिया के बारे में सबकुछ एक जगह।

Miss India क्या है और कैसे चुनी जाती है?

‘फेमिना मिस इंडिया’ भारत की सबसे प्रतिष्ठित नेशनल ब्यूटी पेजेंट है, जिसका आयोजन टाइम्स ग्रुप करता है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सिर्फ सुंदर चेहरा खोजना नहीं, बल्कि ऐसी महिला को पहचानना है जो आत्मविश्वास, बुद्धिमत्ता और सामाजिक जागरूकता का संगम हो।
सेलेक्शन प्रोसेस: आवेदन के बाद फिजिकल और डिजिटल ऑडिशन होते हैं। चयनित प्रतिभागियों को ग्रूमिंग, ट्रेनिंग और रैंप वॉक सत्रों में हिस्सा लेना होता है। इंटरव्यू, टैलेंट शोकेस और प्रश्नोत्तर राउंड के आधार पर विजेता चुनी जाती है।

पुरस्कार और अवसर

शुरुआत में विजेता को लगभग ₹1 लाख रुपये की प्राइज मनी मिलती है। इसके बाद फैशन शो, ब्रांड एंडोर्समेंट, एड शूट्स, और डिजाइनर प्रोजेक्ट्स से लाखों की कमाई होती है। सोशल मीडिया फॉलोअर्स में तेजी से वृद्धि होती है, जिससे स्पॉन्सरशिप और डिजिटल ब्रांडिंग से भी बड़ा इनकम सोर्स बनता ह

Miss Universe है और कैसे चुनी जाती है?

‘मिस यूनिवर्स’ दुनिया का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट है, जिसकी शुरुआत 1952 में हुई थी। हर साल करीब 90 से ज्यादा देशों की विजेता इसमें हिस्सा लेती हैं।
मुख्य राउंड्स: नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड: जहां हर देश की संस्कृति और पहचान प्रदर्शित होती है।
स्विमसूट और ईवनिंग गाउन राउंड: ग्रेस और प्रेजेंटेशन का मूल्यांकन होता है।
फाइनल प्रश्नोत्तर राउंड: उम्मीदवार की सोच, सामाजिक दृष्टिकोण और व्यक्तित्व परखने का सबसे अहम चरण होता है।

मिस यूनिवर्स 2025 का

इस साल का ग्रैंड फिनाले 21 नवंबर 2025 को थाईलैंड में आयोजित होगा। भारत की मनिका विश्वकर्मा इस बार मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं।मनिका विश्वकर्मा मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब पहले ही जीत चुकी हैं (18 अगस्त 2025 को)। अब वो मिस यूनिवर्स 2025 के ग्रैंड फिनाले में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, जहां ताज जीतने की तैयारी कर रही हैं।

मिस यूनिवर्स बनने के बाद क्या मिलता है?

मिस यूनिवर्स का ताज सिर्फ सुंदरता नहीं, बल्कि सफलता, ग्लैमर और जिम्मेदारी का प्रतीक है। इनामी राशि: विजेता को करीब $250,000 (लगभग ₹2.1 करोड़) की कैश प्राइज मिलती है।
सुविधाएं और लग्जरी लाइफ:
  • सालभर फ्री ट्रैवल, लग्जरी होटल, फ्री मेकअप और कपड़े
  • पर्सनल असिस्टेंट, फिटनेस ट्रेनर, डाइटिशियन और स्टाइलिस्ट
  • इंटरनेशनल मीडिया कवरेज और ब्रांड कैंपेन
  • मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन की ग्लोबल एंबेसडर बनना
मिस यूनिवर्स को एक साल तक दुनियाभर में महिला सशक्तिकरण, हेल्थ, एजुकेशन, क्लाइमेट और पीस जैसे विषयों पर अवेयरनेस कैंपेन चलाने का मौका मिलता है।

कैसे करें मिस इंडिया के लिए आवेदन?

जो युवा महिलाएं इस मंच का हिस्सा बनना चाहती हैं, वे Femina Miss India की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकती हैंI ऑनलाइन फॉर्म भरें और सभी डिटेल्स दें (हाइट, उम्र, जन्मतिथि, नेशनलिटी आदि)। तीन वीडियो अपलोड करें इंट्रोडक्शन, टैलेंट और रैंप वॉकएक क्लोज-अप और एक फुल लेंथ फोटो जोड़ें। डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग और इंटरव्यू राउंड में बुलाया जाता है।

मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड में फर्क

मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड दोनों ही प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय ब्यूटी पेजेंट हैं, लेकिन दोनों का मकसद और पहचान अलग है। मिस यूनिवर्स मुख्य रूप से ग्लैमर, आत्मविश्वास और वैश्विक पब्लिक अपील पर केंद्रित होती है, जबकि मिस वर्ल्ड का फोकस समाजसेवा, मानवता और “Beauty With a Purpose” यानी सुंदरता के साथ उद्देश्य पर होता है। मिस यूनिवर्स विजेता को ग्लोबल मीडिया कवरेज, लग्जरी लाइफस्टाइल और कई इंटरनेशनल ब्रांड एंडोर्समेंट मिलते हैं। वहीं, मिस वर्ल्ड विजेता को करीब $1 मिलियन (लगभग ₹8.3 करोड़) की इनामी राशि, सालभर इंटरनेशनल ट्रैवल, डिजाइनर आउटफिट्स और चैरिटी प्रोजेक्ट्स पर काम करने के अवसर मिलते हैं। मिस यूनिवर्स ग्लैमर की मिसाल है, जबकि मिस वर्ल्ड इंसानियत और उद्देश्य की पहचान।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos