बिहार के नालंदा जिले में नीतीश सरकार के मंत्री और जेडीयू नेता श्रवण कुमार पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव की है, जहां मंत्री सड़क हादसे में मारे गए नौ लोगों के परिजनों से मिलने गए थे।
भीड़ ने मंत्री के काफिले पर बरसाया गुस्सा
बताया जा रहा है कि मृतकों के परिवारों से मुलाकात करने पहुंचे मंत्री को देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उनके काफिले पर हमला कर दिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि ग्रामीणों ने करीब एक किलोमीटर तक गाड़ियों का पीछा किया। इस भीड़ ने पथराव और धक्का-मुक्की की, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के दौरान मंत्री श्रवण कुमार का सुरक्षा दल हालात संभालने में जुटा रहा, लेकिन इस दौरान उनके एक बॉडीगार्ड गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा
हमले की सूचना पाकर जिला प्रशासन और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। इसके बाद पूरे गांव और आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि भीड़ के आक्रोश का कारण हाल में हुए दर्दनाक सड़क हादसे से उपजा असंतोष था, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों का आरोप था कि सरकार और प्रशासन ने हादसे के शिकार परिवारों की समस्याओं की अनदेखी की है।
इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने इसे जनता में फैलते असंतोष का नतीजा बताया है, वहीं जेडीयू नेताओं ने घटना को दुखद कहते हुए जांच की मांग की है। अभी स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन इलाके में तनाव बना हुआ है।