app-store-logo
play-store-logo
December 26, 2025

जयपुर के चौमूं में आधी रात हिंसक बवाल, मस्जिद के बाहर रेलिंग को लेकर पथराव 6 पुलिसकर्मी घायल इंटरनेट बंद

The CSR Journal Magazine
राजस्थान की राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे में कलंदरी मस्जिद के बाहर रेलिंग लगाने और अतिक्रमण हटाने को लेकर आधी रात बड़ा बवाल हो गया। हालात उस समय बिगड़े जब कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। घटना में छह पुलिसकर्मी घायल हुए। स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा। एहतियातन चौमूं में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। पश्चिम जिले के DCP हनुमान प्रसाद मीणा ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है और फिलहाल क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की है।

क्या है पूरा मामला?

घटना चौमूं कस्बे की कलंदरी मस्जिद के बाहर की है। प्रशासन के अनुसार, मस्जिद के आसपास अतिक्रमण को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। गुरुवार को आपसी सहमति के बाद कुछ पत्थर हटाए गए थे। शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे उसी स्थान पर कुछ लोगों द्वारा लोहे के एंगल गाड़कर रेलिंग लगाने का प्रयास किया गया। इसी दौरान मौके पर तनाव बढ़ गया और कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे स्थिति हिंसक हो गई।

पुलिस पर पथराव, छह जवान घायल

पथराव की घटना में करीब छह पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज दिया जा रहा है। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस का कहना है कि उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और वीडियो फुटेज व अन्य सबूतों के आधार पर कार्रवाई होगी।

DCP का बयान सख्त कार्रवाई होगी

पश्चिम जिले के DCP हनुमान प्रसाद मीणा ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कानून के दायरे में की जा रही थी। कुछ लोगों ने स्थायी अतिक्रमण का प्रयास किया और पुलिस पर पथराव किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। DCP के अनुसार, फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और इलाके में शांति है।

इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद

अफवाहों पर लगाम लगाने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने चौमूं कस्बे में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। पुलिस कमिश्नर की संस्तुति पर संभागीय आयुक्त के आदेश से यह निर्णय लिया गया। प्रशासन का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए भ्रामक खबरें फैलने से रोकने के लिए यह कदम जरूरी था।

भारी पुलिस बल तैनात, शांति की अपील

स्थिति को देखते हुए चौमूं में पांच थानों की पुलिस तैनात की गई है। जयपुर पुलिस लाइन, हरमाड़ा, दौलतपुरा, मुरलीपुरा और विश्वकर्मा थाने की पुलिस के साथ-साथ स्पेशल टास्क फोर्स और दंगा नियंत्रण वाहन भी मौके पर भेजे गए हैं। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाने की अपील की है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि फर्जी खबरें या भड़काऊ पोस्ट साझा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates.

App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos