app-store-logo
play-store-logo
October 23, 2025

राजस्थान में बड़ा IPS Shuffle: सचिन मित्तल बने Jaipur Police Commissioner, Dinesh MN को ATS-Chief की कमान VK Singh को मिला Law & Order का जिम्मा

The CSR Journal Magazine
जनलाल शर्मा सरकार ने बुधवार को गोवर्धन पूजा के दिन राजस्थान पुलिस में बड़ा reshuffle करते हुए 34 IPS officers के तबादले कर दिए। इस सूची में जयपुर से लेकर जोधपुर तक के कई वरिष्ठ अफसरों की जिम्मेदारियाँ बदल दी गई हैं। लंबे समय से जयपुर पुलिस कमिश्नर रहे Biju George Joseph को हटाकर अब Sachin Mittal को Jaipur Police Commissioner बनाया गया है। यह मौजूदा सरकार के कार्यकाल में पहला बड़ा पुलिस reshuffle माना जा रहा है।

Jaipur में नई जिम्मेदारी, Law & Order पर फोकस

भजनलाल सरकार ने इस तबादले में law and order, corruption control, और road safety को प्राथमिकता दी है। VK Singh को ADG Law & Order बनाया गया है, जबकि Dinesh MN को ATS-AGTF की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, Vishal Bansal अब SOG Chief होंगे, जिन्हें paper leak और cheating के मामलों की जांच का दायित्व दिया गया है।

नई संरचना और DG स्तर पर बदलाव

सरकार ने DG का नया पद सृजित कर Anand Srivastava को नियुक्त किया है। वहीं, Sanjay Kumar Agrawal को DG Law & Order, Govind Gupta को DG ACB और Ashok Kumar Rathore को DG Jails की जिम्मेदारी दी गई है, ताकि जेलों से हो रही आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

Traffic Management और Training पर जोर

राज्य में बढ़ते road accidents को ध्यान में रखते हुए Anil Paliwal को DG Traffic & Training बनाया गया है। नई Criminal Laws Implementation के तहत पुलिस बल को modern training देने के लिए Sanjeev Kumar Narjari को Director, Police Academy नियुक्त किया गया है। वर्तमान में इस पद पर कार्यरत S. Sengathir को Police Vigilance का जिम्मा सौंपा गया है।

SOG और ATS अलग किए गए

कई साल बाद राज्य सरकार ने SOG और ATS को अलग-अलग इकाइयों के रूप में संचालित करने का निर्णय लिया है। Dinesh MN अब ATS Chief होंगे, जबकि Dr. Hawa Singh Ghumaria को Crime Branch Head की जिम्मेदारी दी गई है।
Additional Charge और अन्य नियुक्तियाँ
कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार:
Sanjay Kumar Agrawal को DG, Police Housing का अतिरिक्त कार्यभार मिला है।
Biju George Joseph को Police Reforms & Rules संभालने को कहा गया है।
VK Singh को Cyber Crime & Technical Services का चार्ज दिया गया।
Ajaypal Lamba (IG) को Railway & Cyber Crime,
और Ajay Singh (DIG) को Intelligence, Police HQ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

राजनीतिक और प्रशासनिक संदेश

राज्य में लगातार उठ रहे law & order और paper leak cases के मुद्दों के बीच यह reshuffle सरकार की छवि सुधारने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। अब देखना होगा कि नए अधिकारी प्रदेश की कानून-व्यवस्था और पुलिस छवि को किस तरह मजबूत कर पाते हैं।
मुख्य बदलाव
Sachin Mittal – Jaipur Police Commissioner
VK Singh – ADG Law & Order
Dinesh MN – ATS-AGTF Chief
Vishal Bansal – ADG SOG
Govind Gupta – DG ACB
Anil Paliwal – DG Traffic & Training
राजस्थान में यह reshuffle पुलिस विभाग में accountability और performance-based posting की नई शुरुआत माना जा रहा है।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos