app-store-logo
play-store-logo
August 22, 2025

महाराष्ट्र: नागपुर में दक्षिण कोरियाई कंपनी एचएस ह्युसंग करेगी ₹1,740 करोड़ की निवेश

The CSR Journal Magazine
महाराष्ट्र सरकार और दक्षिण कोरियाई कंपनी एचएस ह्युसंग एडवांस्ड मटेरियल्स कॉर्पोरेशन के बीच ₹1,740 करोड़ के निवेश को लेकर समझौता हुआ है। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे। इस समझौते पर उद्योग विभाग के सचिव डॉ. पी. अन्बलगन और ह्युसंग कंपनी के अध्यक्ष सीआंग ने हस्ताक्षर किए। कंपनी नागपुर के बुटीबोरी क्षेत्र में एडवांस्ड मटेरियल्स के उत्पादन का नया केंद्र स्थापित करेगी। इससे 400 स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से यह निवेश राज्य के औद्योगिक विकास को और मजबूत करेगा।

Maharashtra के नागपुर में निवेश पर मुख्यमंत्री ने जताई खुशी

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “ह्युसंग कंपनी का नागपुर में विस्तार राज्य के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। पुणे और छत्रपति संभाजीनगर के बाद अब नागपुर भी इसका नया केंद्र बनेगा। भविष्य में और भी निवेशकों को महाराष्ट्र में आकर्षित किया जाएगा।” यह समझौता सह्याद्री राज्य अतिथि गृह में हुआ, जहां मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अश्विनी भिडे, सचिव डॉ. श्रीकर परदेशी, एमआईडीसी के सीईओ पी. वेलारासू मौजूद थे।

क्या है ह्युसंग कंपनी जो करेगी महाराष्ट्र में निवेश (Investment in Maharashtra)

दक्षिण कोरियाई ह्युसंग समूह कई क्षेत्रों में कार्यरत है, जिसमें टेक्सटाइल्स, केमिकल्स, भारी उद्योग, आईटी और लॉजिस्टिक्स शामिल हैं। यह कंपनी कार्बन फाइबर, अरामिड फाइबर, टायर कॉर्ड, ऑटोमोटिव सीट बेल्ट यार्न और इंडस्ट्रियल यार्न के उत्पादन में अग्रणी है। हरियाणा, मुंबई, पुणे और चेन्नई में ह्युसंग के ऑफिसेस हैं। इस निवेश से नागपुर का औद्योगिक विकास और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। ह्युसंग कंपनी की यह नई यूनिट महाराष्ट्र में विदेशी निवेश को और अधिक आकर्षित करने में मदद करेगी।

Latest News

Popular Videos