मध्य प्रदेश के खंडवा में विजयादशमी गुरुवार के दिन दुर्गा मां की मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जा रहा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गया मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की जान चली गई। शुक्रवार सुबह मृतकों के शव एम्बुलेंस के माध्यम से उनके गांव लाए जा रहे हैं। एक ही दिन पहले तक खुशियों और डीजे पर नाचते बच्चों और युवाओं के घरों में अब मातम का माहौल है।
हादसा कैसे हुआ
पंधाना थाना क्षेत्र के जामली गांव के आर्दला तालाब के पास यह घटना हुई। ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगभग 25 लोग मूर्ति विसर्जन के लिए सवार थे। कोटवार लोकेंद्र बारे ने बताया कि उन्होंने ट्रैक्टर चालक को पानी से भरे रपटे से ट्रैक्टर न निकालने की चेतावनी दी थी, लेकिन चालक ने ध्यान नहीं दिया। इसके परिणामस्वरूप ट्रॉली सड़क धंसने से तालाब में गिर गई। हादसे में 9 बच्चे सहित कुल 11 लोग मारे गए।
रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों, होमगार्ड और SDRF टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लगभग 3-4 घंटे की मेहनत के बाद सभी शव तालाब से बाहर निकाले जा सके। ट्रॉली में लगी लोहे की जाली ने लोगों को समय पर बाहर निकलने से रोक दिया।
शोक और प्रशासनिक कार्रवाई
हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। प्रशासन ने संवेदनशील स्थिति को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया है। एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर और डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल सिंह चौहान भी现场 मौजूद हैं।
राजनीतिक हस्तक्षेप
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाम 5 बजे पाडलफाटा पहुंचेंगे और मृतकों के परिवारों से मुलाकात कर सांत्वना देंगे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी दोपहर 2 बजे गांव पहुंचकर शोक संतप्त परिवारों से मिलेंगे।
राहत और सहायता
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख की सहायता राशि देने और घायलों को नजदीकी अस्पताल में बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख तथा घायलों को ₹50,000 की सहायता देने की घोषणा की।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!