app-store-logo
play-store-logo
January 9, 2026

Indore में भीषण सड़क हादसा: पूर्व मंत्री बाला बच्चन की बेटी और दो युवकों की मौत, एक घायल

The CSR Journal Magazine
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पूर्व गृह मंत्री और मौजूदा राजपुर विधायक बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन (26) समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा रालामंडल क्षेत्र के तेजाजी नगर बाइपास पर सुबह लगभग 5:15 बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। कार में सवार एक युवती अनुष्का राठी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

हादसे में शामिल मृतक और घायल

पुलिस ने जानकारी दी कि नेक्सन कार (एमपी13 जेडएस 8994) में चार लोग सवार थे। मृतकों में प्रेरणा बच्चन के अलावा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल (25) और मानसंधु (26) शामिल थे। कार प्रखर चला रहा था। हादसे के बाद कार चकनाचूर हो गई और शव कार में फंसे रहे। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर ही तीनों युवकों की मौत हो गई।

कार सवार युवकों की पार्टी से लौटने की कहानी

सूत्रों के अनुसार, हादसे से पहले चारों युवा महू के पास एक फार्म हाउस में प्रखर का जन्मदिन मनाकर इंदौर लौट रहे थे। पुलिस ने कार में शराब की बोतलें भी बरामद की हैं। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिल रहा है कि तेज रफ्तार और संभवतः नशे की वजह से कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी।

सभी मृतक और घायल इंदौर के निवासी

प्रेरणा बच्चन नर्मदा भवन के पास स्कीम नंबर 74 में रहती थीं और एमबीए कर लौटने के बाद MPPSC की तैयारी कर रही थीं। प्रखर तिलक नगर, मानसंधु भंवरकुआं और अनुष्का रॉयल अमर ग्रीन की रहने वाली हैं। मानसंधु के परिवार का ट्रांसपोर्ट व्यवसाय है। यह सभी इंदौर के ही निवासी हैं।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है और आसपास के मार्गों पर नाकेबंदी की गई है। तेजाजी नगर टीआई देवेंद्र मरकाम ने बताया कि कार सवार युवकों की उम्र लगभग 25 वर्ष थी। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए एमवाई अस्पताल भेज दिए गए हैं। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

राजनीतिक और सामाजिक प्रतिक्रिया

पूर्व मंत्री बाला बच्चन और अन्य परिवारजन घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे। कांग्रेस नेता धर्मेंद्र गेंदर ने बताया कि बच्चे बस घूमने गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस दुर्घटना पर शोक जताया।

मुख्यमंत्री का संदेश और अंतिम संस्कार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह समाचार अत्यंत वेदनापूर्ण है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी और घायल अनुष्का राठी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। प्रेरणा बच्चन का अंतिम संस्कार उनके गृह गांव कासेल, बड़वानी जिले में किया जाएगा।

हादसा और सुरक्षा चेतावनी

इस दुर्घटना ने इंदौर में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। तेज रफ्तार और शराब सेवन के कारण होने वाले सड़क हादसों की गंभीरता को फिर से उजागर किया गया। स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से सावधानी बरतने और वाहन नियमों का पालन करने की अपील की है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos