राजस्थान के Sawai Madhopur जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। Gangapur City इलाके में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के पैर बेरहमी से काट दिए गए। आरोपी ने मजदूरी का offer देकर महिला को जाल में फंसाया और फिर जंगल में ले जाकर loot की वारदात को अंजाम दिया। दर्दनाक घटना के बावजूद महिला ने हिम्मत नहीं हारी और रातभर झाड़ियों में तड़पने के बाद सुबह मदद की गुहार लगाई। यह घटना पूरे जिले में सनसनी का विषय बन गई है।
मजदूरी का लालच देकर रचा गया खौफनाक खेल
जानकारी के अनुसार पीड़िता कमला देवी (65), पत्नी मूलचंद रेगर, बामनवास क्षेत्र की रहने वाली है और construction work में मजदूरी करती थी। बीते 5 अक्टूबर को एक अज्ञात युवक उससे मिला और गंगापुर सिटी में काम दिलाने का झांसा दिया। 8 अक्टूबर को उसी व्यक्ति ने फोन कर कहा कि वह काम शुरू करवा देगा, इसलिए वह गंगापुर सिटी आ जाए। कमला देवी अपनी बहू सीमा और एक अन्य महिला उगाति के साथ बुधवार सुबह वहां पहुंची।
जंगल में ले जाकर की गई brutal attack
जैसे ही वे गंगापुर सिटी पहुंचीं, आरोपी ने चाल चली। उसने सीमा और उगाति को bike पर बैठाकर किसी दूसरी जगह छोड़ दिया और कहा कि वह कमला को लेकर आ रहा है। लेकिन इसके बाद वह कमला को पास के जंगल में ले गया और वहां उसका बर्बरता से हमला कर दोनों पैरों के पंजे काट दिए। आरोपी ने महिला के पैरों में पहने डेढ़ किलो वजनी चांदी के कड़े (silver anklets) लूट लिए और मौके से फरार हो गया।
दर्द और हिम्मत की कहानी
घायल कमला देवी पूरी रात जंगल की झाड़ियों में पड़ी रही। वह दर्द से कराहती रही लेकिन हिम्मत नहीं हारी। उसने सुबह होते ही किसी तरह झाड़ियों से निकलकर मदद की गुहार लगाई। स्थानीय ग्रामीणों ने जब उसकी हालत देखी तो तुरंत police control room को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला लहूलुहान अवस्था में पड़ी थी, और उसके दोनों पैर बुरी तरह घायल थे।


