app-store-logo
play-store-logo
October 30, 2025

मजदूरी का झांसा देकर बुजुर्ग महिला के पैर काटे, डेढ़ किलो चांदी के कड़े लूटे हिम्मत की मिसाल बनी पीड़िता

The CSR Journal Magazine
राजस्थान के Sawai Madhopur जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। Gangapur City इलाके में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के पैर बेरहमी से काट दिए गए। आरोपी ने मजदूरी का offer देकर महिला को जाल में फंसाया और फिर जंगल में ले जाकर loot की वारदात को अंजाम दिया। दर्दनाक घटना के बावजूद महिला ने हिम्मत नहीं हारी और रातभर झाड़ियों में तड़पने के बाद सुबह मदद की गुहार लगाई। यह घटना पूरे जिले में सनसनी का विषय बन गई है।

मजदूरी का लालच देकर रचा गया खौफनाक खेल

जानकारी के अनुसार पीड़िता कमला देवी (65), पत्नी मूलचंद रेगर, बामनवास क्षेत्र की रहने वाली है और construction work में मजदूरी करती थी। बीते 5 अक्टूबर को एक अज्ञात युवक उससे मिला और गंगापुर सिटी में काम दिलाने का झांसा दिया। 8 अक्टूबर को उसी व्यक्ति ने फोन कर कहा कि वह काम शुरू करवा देगा, इसलिए वह गंगापुर सिटी आ जाए। कमला देवी अपनी बहू सीमा और एक अन्य महिला उगाति के साथ बुधवार सुबह वहां पहुंची।

जंगल में ले जाकर की गई brutal attack

जैसे ही वे गंगापुर सिटी पहुंचीं, आरोपी ने चाल चली। उसने सीमा और उगाति को bike पर बैठाकर किसी दूसरी जगह छोड़ दिया और कहा कि वह कमला को लेकर आ रहा है। लेकिन इसके बाद वह कमला को पास के जंगल में ले गया और वहां उसका बर्बरता से हमला कर दोनों पैरों के पंजे काट दिए। आरोपी ने महिला के पैरों में पहने डेढ़ किलो वजनी चांदी के कड़े (silver anklets) लूट लिए और मौके से फरार हो गया।

दर्द और हिम्मत की कहानी

घायल कमला देवी पूरी रात जंगल की झाड़ियों में पड़ी रही। वह दर्द से कराहती रही लेकिन हिम्मत नहीं हारी। उसने सुबह होते ही किसी तरह झाड़ियों से निकलकर मदद की गुहार लगाई। स्थानीय ग्रामीणों ने जब उसकी हालत देखी तो तुरंत police control room को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला लहूलुहान अवस्था में पड़ी थी, और उसके दोनों पैर बुरी तरह घायल थे।

बहू ने दर्ज कराया FIR

इधर, जब कमला देवी काफी देर तक नहीं लौटी, तो उसकी बहू सीमा को शक हुआ। उसने नजदीकी पुलिस थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। अगले दिन सुबह जब पुलिस को झाड़ियों में घायल महिला की सूचना मिली, तो मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे Jaipur SMS Hospital रैफर किया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

आरोपी की तलाश में पुलिस

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए special investigation team (SIT) गठित की है। SP Sudhir Chaudhary ने बताया कि आरोपी की पहचान के लिए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और इलाके में check-posts पर सख्ती बढ़ा दी गई है। पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

समाज में गुस्सा और संवेदना

घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है। social activists और महिला संगठनों ने इस जघन्य अपराध पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि “ऐसी घटनाएं इंसानियत पर कलंक हैं। कमला देवी की यह घटना सिर्फ दर्द की नहीं, बल्कि साहस की भी कहानी है। पैर कट जाने के बावजूद उनका जिंदा रहना और मदद की पुकार करना इस बात का प्रतीक है कि hope and courage इंसान को सबसे मुश्किल वक्त में भी जिंदा रख सकते हैं।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos