app-store-logo
play-store-logo
January 27, 2026

‘लव जिहाद’? वलसाड अपहरण मामला सात दिन बाद आरोपी मुंबई से गिरफ्तार युवती सुरक्षित, पॉक्सो में केस दर्ज

The CSR Journal Magazine
गुजरात के वलसाड जिले के धरमपुर क्षेत्र में लापता हुई आदिवासी युवती के अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सात दिन की सघन जांच के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया, जबकि युवती को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया गया। मामले में अपहरण और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है, वहीं ‘लव जिहाद’ के आरोपों को लेकर इलाके में तनाव भी देखा गया।

लापता युवती से शुरू हुआ मामला, इलाके में फैला तनाव

वलसाड जिले के एक गांव से 19 जनवरी को आदिवासी युवती के लापता होने की सूचना सामने आई थी। सूचना मिलते ही परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते मामला संवेदनशील बन गया और इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि युवती का अपहरण किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए धरमपुर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

सात दिन की सघन जांच, मुंबई से आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की गईं। इसमें स्थानीय पुलिस के साथ एलसीबी और एसओजी की टीमें भी शामिल थीं। जांच के दौरान आरोपी के परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ की गई, साथ ही सोशल मीडिया गतिविधियों और मोबाइल लोकेशन को भी खंगाला गया। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और करीब सात दिन बाद उसे मुंबई से गिरफ्तार कर वलसाड लाया गया।

युवती सुरक्षित बरामद, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही युवती को भी सुरक्षित बरामद कर लिया। इसके बाद युवती को परिजनों के सुपुर्द किया गया, जिससे परिवार ने राहत की सांस ली। वलसाड के एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपहरण के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच निष्पक्ष तरीके से की जा रही है और सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जाएगी।

‘लव जिहाद’ के आरोप, संगठनों का प्रदर्शन

इस घटना के बाद कुछ हिंदू संगठनों और आदिवासी नेताओं ने धरमपुर पुलिस स्टेशन पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि इस तरह की घटनाएं इलाके में पहले भी सामने आ चुकी हैं और इसे ‘लव जिहाद’ से जोड़कर देखा जाना चाहिए। संगठनों ने विशेष कानूनों के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं स्थानीय सांसद धवल पटेल और विधायक ने भी पुलिस से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और युवती की सुरक्षित वापसी की मांग की थी। सांसद ने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि समाज में गलत संदेश न जाए।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos