app-store-logo
play-store-logo
October 11, 2025

सत्ता की महाभारत! बिहार चुनाव में लालू परिवार में दरार, क्या भाई बनाम भाई की लड़ाई तय करेगी बिहार का भविष्य?

The CSR Journal Magazine
बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के संस्थापक तेज प्रताप यादव ने चुनावी माहौल को और दिलचस्प बना दिया है। महागठबंधन और एनडीए में जहाँ अब तक सीटों का अंतिम बँटवारा नहीं हो सका है, वहीं तेज प्रताप ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा की है कि 13 अक्टूबर को JJD अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेगी, ‘परसों जोरदार ऐलान होगा।’ उन्होंने यह भी साफ किया कि वह खुद महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

ओवैसी-तेज प्रताप गठबंधन से बढ़ेंगी तेजस्वी की मुश्किलें?

गठबंधन के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि वह लगातार अन्य दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं, जिसमें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता भी शामिल हैं। यह खबर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का नेतृत्व कर रहे उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव के लिए चिंता का विषय बन सकती है। AIMIM ने पहले महागठबंधन में शामिल होने की कोशिश की थी, लेकिन RJD ने प्रस्ताव ठुकरा दिया था, जिसके बाद ओवैसी की पार्टी की उम्मीदें खत्म हो गई थीं।

सीमांचल में खेल बिगाड़ने की तैयारी!

यदि AIMIM और तेज प्रताप की पार्टी एक साथ आती है, तो इसका सबसे बड़ा असर सीमांचल क्षेत्र में देखने को मिल सकता है, जहाँ मुस्लिम वोटरों पर AIMIM की अच्छी पकड़ मानी जाती है। दोनों दलों का गठबंधन तेजस्वी के नेतृत्व वाले महागठबंधन के समीकरणों को बिगाड़ सकता है और उनके चुनावी गणित को मुश्किल में डाल सकता है।

5 दलों के साथ पहले ही गठबंधन, अब ओवैसी की एंट्री?

तेज प्रताप पहले ही पाँच छोटे दलों—विकास वंचित इंसान पार्टी (वीवीआईपी), भोजपुरिया जन मोर्चा (बीजेएम), प्रगतिशील जनता पार्टी (पीजेपी), वाजिब अधिकार पार्टी (डब्ल्यूएपी) और संयुक्त किसान विकास पार्टी (एसकेवीपी)—के साथ गठबंधन कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि वे बिहार में सामाजिक न्याय और पूर्ण परिवर्तन के लिए मिलकर काम करेंगे। तेज प्रताप ने अपनी पार्टी को मिल रहे समर्थन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी चुनावी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। उन्होंने NDA की बैठकों में नीतीश कुमार की गैर-मौजूदगी पर कहा कि ‘ये तो वही (नीतीश) जानते होंगे, क्या खिचड़ी पक रही है।’ तेज प्रताप का यह कदम बिहार चुनाव में एक नया मोड़ ला सकता है।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos