राजस्थान के कोटा से एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शहर के Medical College में पढ़ने वाले MBBS के छात्र ने फांसी लगाकर Suicide कर ली। बताया जा रहा है कि छात्र सुनील बैरवा (28) पिछले तीन साल से कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था। बुधवार रात उसका शव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला।
सूचना मिलते ही महावीर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। घटना ने एक बार फिर कोटा के छात्रों के मेंटल प्रेशर और सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Suicide Note में लिखा – “मैं Parents का सपना पूरा नहीं कर सका”
पुलिस को छात्र के कमरे से एक Suicide Note मिला है। इसमें उसने लिखा है कि वह अपने माता-पिता का सपना पूरा नहीं कर पा रहा है, इसलिए वह अपनी जिंदगी खत्म कर रहा है। नोट में उसने परिवार से माफी मांगी है और लिखा है कि “माफ करना मां-पापा, मैंने कोशिश की, लेकिन मैं सफल नहीं हो पाया।”
महावीर नगर सीआई रमेश कविया ने बताया कि सुनील बैरवा जयपुर जिले के बस्सी क्षेत्र का रहने वाला था। वह Kota Medical College में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। बुधवार को जब वह पूरे दिन हॉस्टल में नहीं दिखा, तो साथियों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो दरवाजा तोड़ा गया, जहां वह फंदे पर लटका मिला।


