app-store-logo
play-store-logo
November 12, 2025

काजोल का बयान सोशल मीडिया पर छाया – बोलीं “शादी में भी होनी चाहिए Expiry Date”, ट्विंकल और कृति ने दिया दिलचस्प रिएक्शन

The CSR Journal Magazine
बॉलीवुड एक्ट्रेस Kajol अपने बेबाक जवाबों और बिना फिल्टर बातों के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में ट्विंकल खन्ना के साथ एक शो के दौरान काजोल का एक बयान सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। शो में जब ट्विंकल ने मज़ाकिया लहजे में कहा कि “यह शादी है, कोई वॉशिंग मशीन नहीं”, तो काजोल ने जवाब देते हुए कहा—“मैं निश्चित रूप से ऐसा सोचती हूँ। कौन कहता है कि आपको सही समय पर सही व्यक्ति मिलेगा? इसलिए, इसमें renewal option होना चाहिए और अगर इसकी एक expiry date होगी, तो हमें ज़्यादा देर तक दुख नहीं उठाना पड़ेगा।” इस बयान के बाद से इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है — क्या शादी जैसी संस्था में वाकई “expiry date” जैसी कोई बात हो सकती है?

“शादी में होनी चाहिए Expiry Date” – काजोल का बेबाक बयान वायरल

शो में काजोल ने जब यह बात कही, तो पहले तो सभी हंस पड़े, लेकिन फिर माहौल थोड़ा गंभीर हो गया। काजोल ने आगे कहा कि आज के समय में रिश्ते बहुत जटिल हो गए हैं, और हर व्यक्ति को अपने भावनात्मक well-being के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा — “हर रिश्ता हमेशा के लिए नहीं होता। कुछ रिश्ते हमें सिखाने के लिए आते हैं, कुछ हमें बदलने के लिए, और कुछ हमारे साथ थोड़े समय के लिए ही बने होते हैं। अगर शादी की भी renewal policy होती, तो लोग कम दुखी होते और ज्यादा ईमानदार रहते।” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया। X और इंस्टाग्राम पर #Kajol ट्रेंड करने लगा, और यूज़र्स ने इस मुद्दे पर तरह-तरह की राय दी।

ट्विंकल और कृति का मज़ेदार रिएक्शन

काजोल की बात सुनकर ट्विंकल खन्ना ने कहा — “काजोल, तुम green zone में आ जाओ।” इस पर काजोल ने मुस्कुराते हुए कहा — “मैं पहले से ही वहाँ हूँ।” वहीं कृति सेनन, जो शो में मौजूद थीं, ने हंसते हुए कहा — “अगर काजोल इस ऑप्शन से खुश हैं तो घर पर तो इनकी चांदी है।” तीनों सितारों के बीच यह बातचीत इतनी हल्की-फुल्की थी कि दर्शक भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। लेकिन कुछ दर्शकों को लगा कि काजोल ने एक गंभीर सामाजिक विषय को बहुत casually ले लिया।

इंटरनेट पर मचा बवाल – ट्रोल्स बोले “शादी मज़ाक नहीं है”

काजोल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर दो तरह की प्रतिक्रियाएँ देखने को मिलीं। कुछ लोगों ने कहा कि काजोल ने modern relationship dynamics को समझते हुए एक practical बात कही है। आज की तेज़ रफ़्तार जिंदगी में हर रिश्ता निभाना आसान नहीं है, और “expiry date” जैसी सोच से लोगों को आज़ादी महसूस हो सकती है। वहीं दूसरी ओर कई यूज़र्स ने उनकी बात को “शादी का अपमान” बताया। एक यूज़र ने लिखा — “शादी कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं है जिसे रिन्यू या खत्म किया जाए। यह एक संस्कार है।” दूसरे ने कहा — “काजोल जैसी बड़ी अभिनेत्री को ऐसे बयान देने से पहले सोचना चाहिए। यह समाज के लिए गलत मैसेज है।”

काजोल की छवि पर क्या असर?

काजोल हमेशा से अपनी सच्ची और स्पष्ट राय के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कई बार इंटरव्यू में कहा है कि वह “politically correct” बनने में विश्वास नहीं रखतीं। हालांकि, इस बार उनके बयान को लेकर सोशल मीडिया पर जो प्रतिक्रिया आई है, उससे साफ है कि दर्शक अब सेलिब्रिटीज़ के हर शब्द पर गहराई से नज़र रखते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो की TRP ratings में भी इस विवाद के बाद उछाल देखा गया है — जो यह दिखाता है कि विवाद भी कभी-कभी मनोरंजन का हिस्सा बन जाते हैं।
काजोल का “शादी की expiry date” वाला बयान भले ही विवादित रहा हो, लेकिन इसने एक अहम सवाल जरूर उठाया है — क्या आधुनिक रिश्तों में अब स्थायित्व की जगह सुविधा ने ले ली है? शायद यही वजह है कि आज के रिश्ते short-term comfort पर आधारित होते जा रहे हैं, न कि long-term commitment पर। जो भी हो, काजोल के इस बयान ने समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है — क्या रिश्तों में भी अब “renewal option” का वक्त आ गया है?

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos