app-store-logo
play-store-logo
December 12, 2025

Jharkhand का छिपा हुआ Gem: इटखोरी में नए साल पर देखें भद्रकाली मंदिर और प्रकृति का अद्भुत संगम

The CSR Journal Magazine
इटखोरी और इसके आसपास के इलाके नए साल के स्वागत के लिए पूरी तरह सज-धज कर तैयार हैं। सैलानियों का आना शुरू हो गया है और प्रमुख पर्यटन स्थल नए साल की रौनक से चमक उठे हैं। यहां हर साल की तरह इस साल भी लोग नए साल की शुरुआत भद्रकाली माता के दर्शन से करना चाहते हैं।

मां भद्रकाली मंदिर में भक्तों की भीड़

इतिहास और आस्था का केंद्र, मां भद्रकाली मंदिर नए साल पर भारी श्रद्धालुओं से गुलजार रहता है। सुबह से ही लंबी कतारें लग जाती हैं और पूरा परिसर भक्तों से भरा रहता है। न केवल झारखंड, बल्कि बिहार और अन्य पड़ोसी राज्यों से भी लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

प्राकृतिक और शांतिपूर्ण वातावरण

मंदिर परिसर का हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता भक्तों और पर्यटकों दोनों को आकर्षित करती है। शहर की भागदौड़ और शोर से दूर यह जगह सुकून और मानसिक शांति देने के लिए आदर्श है। इसलिए हर साल नए साल पर यहां आने वालों की संख्या बढ़ जाती है।

हदहदवा रॉक: रोमांच और हरियाली का संगम

मंदिर से केवल एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित हदहदवा रॉक प्रकृति प्रेमियों और रोमांच के शौकीनों के लिए पसंदीदा स्थल बन गया है। चारों ओर हरियाली, चट्टानें और नीचे बहती जलधाराएं इसे बेहद आकर्षक बनाती हैं। शाम के समय ढलते सूरज का नजारा किसी खूबसूरत पेंटिंग से कम नहीं लगता।

बक्शा डैम: जल और हरियाली की खूबसूरत झलक

भद्रकाली मंदिर से तीन किलोमीटर की दूरी पर बक्शा डैम स्थित है। यह स्थल नए साल के जश्न के लिए परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए आदर्श माना जाता है। जलाशय की शांत लहरें, हरी पहाड़ियां और ठंडी हवाएं हर पल को यादगार बना देती हैं। पानी के किनारे बैठकर पक्षियों की मधुर आवाजें सुनना और विशाल जलाशय का नजारा आनंद को दोगुना कर देता है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean upda
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos