app-store-logo
play-store-logo
November 24, 2025

जयपुर में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार Dumper ने मचाया कहर, आधा किलोमीटर तक वाहनों को रौंदा, अब तक 19 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

The CSR Journal Magazine
राजधानी Jaipur सोमवार सुबह एक भयावह हादसे से दहल उठा। Sikar Road Accident में एक तेज रफ्तार dumper ने आधा किलोमीटर तक जो सामने आया उसे कुचल दिया। इस भीषण सड़क दुर्घटना में अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और local people ने प्रशासन के खिलाफ जमकर protest किया।
यह हादसा हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहामंडी रोड पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने एक दर्जन से ज्यादा कारों और कई बाइकों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर ड्राइवर नशे की हालत में था और करीब 100 kmph की स्पीड से दौड़ रहा था। उसने अपनी दिशा में आने वाले हर वाहन और राहगीर को कुचल दिया। डंपर का कहर तब रुका जब वह 200 फीट बाईपास पर एक कार से टकराया और पलट गया। उस कार में बैठे 5 लोग मौके पर ही दब गए, जिन्हें बाद में रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। दर्जनों गाड़ियां और बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं। कई शव सड़क पर बिखरे पड़े थे। स्थानीय लोगों ने Police और Rescue Team को सूचना दी। कुछ ही देर में Ambulance, Fire Brigade और Disaster Management Teams घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया गया।

Traffic Jam और विरोध प्रदर्शन से बिगड़े हालात

हादसे के बाद Sikar Road पर लंबा Traffic Jam लग गया। मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए और प्रशासन की लापरवाही को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इस क्षेत्र में भारी वाहनों की गति नियंत्रित करने के लिए Speed Breaker और Warning Boards नहीं लगे हैं। लोगों ने Transport Department पर गंभीर आरोप लगाए कि लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।

Green Corridor बनाकर घायलों को पहुंचाया गया अस्पता

जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए Green Corridor बनाकर घायलों को Sawai Man Singh (SMS) Hospital और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया। कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी, DCP हनुमान प्रसाद, Special Police Commissioner राहुल प्रकाश, और Additional Commissioner राजीव पचार मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की। घायलों के परिजनों को तत्काल सहायता और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Police ने Dumper Driver की तलाश शुरू की

हादसे के बाद डंपर ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने CCTV Footage खंगालने शुरू कर दिए हैं और उसकी तलाश में special teams गठित की गई हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि डंपर लोहामंडी से सीकर रोड की ओर जा रहा था और चालक highly intoxicated था। पुलिस ने कहा है कि आरोपी चालक के खिलाफ culpable homicide का केस दर्ज किया जाएगा।

राज्य सरकार ने जताया शोक, मुआवजे का ऐलान संभव

मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा शोक जताया है और Chief Secretary को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को compensation देने की घोषणा जल्द की जा सकती है। यह हादसा जयपुर में अब तक के सबसे भीषण road accidents में से एक माना जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शी इसे “मौत का तूफान” बता रहे हैं, जिसने कुछ ही मिनटों में पूरा इलाका तबाही में बदल दिया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और ट्रैफिक को सुचारू रखने में सहयोग करें।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos