जयपुर के फॉरेन पोस्टल ऑफिस (FPO) में केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CNB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाईलैंड से आए एक इंटरनेशनल पार्सल से करीब एक करोड़ रुपये कीमत का विदेशी हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद किया है। गांजा खाने-पीने के सामान, खासतौर पर चिप्स के पैकेटों के नीचे छुपाकर भेजा गया था। इस मामले में एक युवती से पूछताछ की जा रही है और तस्करी नेटवर्क के अन्य कड़ियों की जांच जारी है।
चिप्स के पैकेट में छुपा था नशा
CNB अधिकारियों के अनुसार, पार्सल की तलाशी के दौरान 650 ग्राम अवैध हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुआ। यह गांजा बेहद शातिर तरीके से फूड आइटम्स के बीच छुपाया गया था, ताकि कस्टम जांच से बचा जा सके। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है।
तीन अलग-अलग विदेशी ब्रांड के पैकेट मिले
तलाशी में हाइड्रोपोनिक वीड के तीन अलग-अलग पैकेट बरामद किए गए। इनमें कैलिफोर्निया (USA) का ‘Superbook’, ब्रिटिश कोलंबिया का ‘The Killer Queen’ और वेस्ट कोस्ट (USA) का ‘The Ice Cream Cake’ शामिल है। इनका वजन क्रमशः 320 ग्राम, 110 ग्राम और 220 ग्राम पाया गया, जिससे कुल वजन 650 ग्राम हुआ।
खुफिया सूचना पर हुई कार्रवाई
कोटा के उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल ने बताया कि जयपुर सेल को खुफिया सूचना मिली थी कि थाईलैंड से आए एक पार्सल में खाने के सामान के साथ अवैध हाइड्रोपोनिक वीड छुपाकर लाया गया है। सूचना की पुष्टि के बाद CNB जयपुर सेल की टीम गठित कर फॉरेन पोस्टल ऑफिस में यह कार्रवाई की गई।
युवती से पूछताछ, Ajmer–Pushkar से जुड़े तार
जांच में सामने आया है कि यह पार्सल जयपुर की एक युवती द्वारा मंगवाया गया था। शुरुआती पूछताछ में युवती के अजमेर और पुष्कर से भी संबंध सामने आए हैं। CNB अधिकारी पूरे तस्करी नेटवर्क का पता लगाने के लिए उससे गहन पूछताछ कर रहे हैं।


