app-store-logo
play-store-logo
October 8, 2025

Jaipur-Ajmer Highway Blast : धमाकों से दहला इलाका, LPG Truck और Chemical Tanker की टक्कर से मचा हाहाकार

The CSR Journal Magazine
जयपुर-अजमेर हाईवे मंगलवार देर रात भयंकर धमाकों और आग की लपटों से दहला उठा। जयपुर जिले के दूदू क्षेत्र के मौखमपुरा के पास LPG cylinders से भरे ट्रक और एक chemical tanker की जोरदार टक्कर के बाद हाईवे पर अफरातफरी मच गई। हादसा इतना भयानक था कि कुछ ही मिनटों में आग ने दोनों वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया और एक के बाद एक करीब 200 सिलेंडर फटने लगे। धमाकों की आवाज़ करीब 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और कई सिलेंडर 500 मीटर दूर खेतों में जा गिरे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया घटना कैसे हुई?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे हुई। बताया जा रहा है कि टैंकर चालक ने RTO vehicle को देखकर अचानक ढाबे की ओर मोड़ काटा और वहां खड़े LPG cylinders से लदे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर के केबिन में तुरंत आग लग गई और पलभर में पूरे ट्रक ने आग पकड़ ली। हादसे में टैंकर चालक मौके पर ही जिंदा जल गया, जबकि पास में खड़े पांच अन्य वाहन भी आग की लपटों में घिर गए।
ट्रक चालक शाहरुख ने बताया कि उसका पूरा ट्रक जलकर राख हो गया। “आग इतनी तेज थी कि हम कुछ बचाने की कोशिश भी नहीं कर पाए,” उसने कहा। ट्रक में कुल 330 LPG cylinders लदे थे, जिनमें से दो-तिहाई से अधिक सिलेंडर फट गए। लगातार हो रहे धमाकों से इलाका थर्रा उठा।

पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। दमकल की करीब 12 fire tenders ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए आसपास के इलाकों — दूदू, किशनगढ़, और जयपुर से भी दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। हादसे के बाद हाईवे के दोनों ओर traffic movement पूरी तरह रोकना पड़ा। लगभग 6 घंटे बाद, बुधवार सुबह 4:30 बजे आवागमन बहाल हो सका।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद लगभग दो घंटे तक fire brigade मौके पर नहीं पहुंची, जिससे आग तेजी से फैलती चली गई। कई घरों और ढाबों में भी गर्मी और धमाकों की वजह से दरारें आ गईं। लोगों को अपने घरों से दूर खेतों की ओर भागना पड़ा।

Route डायवर्ट किया गया

हादसे के कारण अजमेर से जयपुर की ओर जाने वाले वाहनों को Kishangarh–Roopangarh route से डायवर्ट किया गया, जिससे यात्रियों को सामान्य 115 km की जगह 130 km की दूरी तय करनी पड़ी। वहीं, जयपुर से अजमेर आने वाले वाहनों को Tonk Road की ओर मोड़ दिया गया। इससे ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए SMS Hospital को अलर्ट पर रखा गया। नव नियुक्त अधीक्षक डॉ. मृणाल जोशी ने बताया कि “आपात स्थिति को देखते हुए plastic surgeons समेत सभी मेडिकल टीमों को इमरजेंसी में तैनात किया गया और ICU beds तैयार रखे गए।”
फिलहाल तीन लोगों की तलाश अब भी जारी है। एक ट्रक से चालक का जला हुआ कंकाल बरामद हुआ है, जबकि खलासी का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। Fire department officials का कहना है कि अगर chemical tanker में भी विस्फोट हो जाता, तो यह हादसा और भी विनाशकारी हो सकता था।

घटनाएं इस हाईवे पर बार-बार दोहराई जा रही हैं

गौरतलब है कि ऐसी घटनाएं इस हाईवे पर बार-बार दोहराई जा रही हैं। दिसंबर 2024 में भी इसी Rajasthan highway पर एक tanker-fire incident में 19 लोगों की मौत हुई थी। यह बेहद दर्दनाक घटनाएं हैं और इन्हें रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। लगातार होती ऐसी दुर्घटनाएं सड़क सुरक्षा व्यवस्थाओं और आपदा प्रबंधन प्रणाली पर सवाल खड़े कर रही हैं।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos