India ने US President Donald Trump द्वारा पेश किए गए 20-Point Gaza Peace Plan का स्वागत किया है। प्रधानमंत्री Narendra Modi ने इसे West Asia में long-term peace और development की दिशा में एक “viable pathway” बताया। Modi ने कहा कि India लगातार dialogue और diplomacy के जरिए Israel-Hamas conflict को खत्म करने और two-state solution की ओर बढ़ने की वकालत करता रहा है।
White House में Trump का बड़ा ऐलान
सोमवार को White House में Israeli PM Benjamin Netanyahu के साथ मुलाकात के दौरान Trump ने 20-point plan पेश किया। इस प्लान में सबसे अहम प्रावधान है – 72 hours ceasefire के भीतर Hamas के कब्जे में सभी hostages की वापसी और Israel Army का staged withdrawal
प्लान के मुख्य बिंदु:
Israel के सहमति देने पर सभी hostages को 72 घंटे में रिहा करना।
बदले में Israel, 250 Palestinian prisoners और अक्टूबर 2023 के बाद गिरफ्तार किए गए 1,700 Gazans को रिहा करेगा।
Hamas के वे सदस्य जो peaceful coexistence अपनाएंगे और हथियार छोड़ देंगे, उन्हें amnesty दी जाएगी।
जो Hamas members Gaza छोड़ना चाहेंगे, उन्हें safe passage मिलेगा।
UN और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के ज़रिए Gaza में full humanitarian aid भेजी जाएगी।
प्लान के तहत Gaza को “New Gaza” के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए Board of Peace बनाया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता Trump करेंगे और इसमें UK के पूर्व PM Tony Blair भी शामिल होंगे। Gaza का अस्थायी प्रशासन एक technocratic, apolitical committee चलाएगी, जिसमें Palestinians और international experts होंगे।
India की Consistent Stand on Israel-Palestine Issue
PM Modi ने अपने official statement में कहा:
“हम President Donald J. Trump के Gaza conflict को खत्म करने के लिए comprehensive plan का स्वागत करते हैं। यह West Asia और Palestinian तथा Israeli लोगों के लिए sustainable peace और security की दिशा में एक viable pathway प्रदान करता है।”
India की नीति शुरू से ही two-state solution पर आधारित रही है। Officials ने याद दिलाया कि India ने 1974 में सबसे पहले non-Arab देशों में से एक होकर PLO को मान्यता दी थी और 1988 में State of Palestine को recognize किया। हाल ही में 12 September 2025 को India ने New York Declaration के पक्ष में वोट किया, जिसमें two-state solution की पुष्टि की गई।
Terrorism Condemn और Humanitarian Concern
India ने 7 October 2023 के Hamas terror attacks की कड़ी निंदा की थी और हमेशा की तरह zero tolerance policy on terrorism को दोहराया। लेकिन साथ ही Gaza में Israeli offensives से हुई 66,000 से अधिक civilian deaths पर चिंता जताई।
India का कहना है कि समाधान के लिए ज़रूरी कदम हैं:
Permanent ceasefire
सभी hostages की सुरक्षित रिहाई
Palestinians को unhindered humanitarian aid
Dialogue और diplomacy के ज़रिए sustainable solution
Indian officials का मानना है कि Israel और Palestine को बातचीत के करीब लाना ही direct peace negotiations की ओर पहला कदम होगा।
Trump का 20-point Gaza Peace Plan फिलहाल international debate का केंद्र बना हुआ है। India ने इसे welcome कर अपनी balanced foreign policy को एक बार फिर दोहराया है। PM Modi का बयान यह स्पष्ट करता है कि New Delhi two-state solution, humanitarian relief, और regional stability को लेकर प्रतिबद्ध है। अब नजर इस बात पर है कि Israel और Hamas इस प्रस्ताव को मानकर संघर्ष खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ते हैं या नहीं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share