भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक ऐसी फिल्म आई थी जिसने Box Office के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था “Baahubali 2: The Conclusion”। अब वही जादू एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने वाला है। निर्देशक S.S. Rajamouli की इस ऐतिहासिक फिल्म का नया रूप “Baahubali: The Epic” के नाम से फिर से रिलीज होने जा रहा है।
भारत की पहली ₹1000 Crore वाली फिल्म
28 अप्रैल 2017 को रिलीज हुई Baahubali 2: The Conclusion ने भारतीय सिनेमा में नया इतिहास रचा था। यह पहली भारतीय फिल्म थी जिसने सिर्फ 10 दिनों में ₹1,000 Crore का Worldwide Collection पार कर लिया था। फिल्म ने भारत में कुल ₹1,430 Crore और दुनियाभर में करीब ₹1,810 Crore का शानदार कलेक्शन किया था।
इसने भारतीय फिल्मों के लिए “1000 Crore Club” शब्द को जन्म दिया। Rajamouli की यह फिल्म न केवल South Indian Cinema बल्कि पूरे भारतीय फिल्म उद्योग के लिए मील का पत्थर बन गई।

दर्शकों का सवाल और ऐतिहासिक जवाब
फिल्म ने उस सवाल का जवाब दिया जिसने पूरे देश को जकड़ रखा था — “Why did Kattappa kill Baahubali?” यह लाइन भारतीय पॉप कल्चर का हिस्सा बन चुकी है। फिल्म के विशाल सेट, प्रभावशाली VFX और भावनात्मक कहानी ने इसे pan-India फिल्म का दर्जा दिलाया।
फिल्म चार भाषाओं — तेलुगु, तमिल, हिंदी और मलयालम — में रिलीज हुई थी। खास बात यह रही कि हिंदी वर्जन ने अकेले ₹500 Crore से ज्यादा की कमाई की, जो उस समय एक ऐतिहासिक उपलब्धि थी।

स्टार कास्ट और राजामौली का विज़न
फिल्म में Prabhas ने अमरेंद्र और महेंद्र बाहुबली का किरदार निभाकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई। Rana Daggubati, Anushka Shetty, Ramya Krishnan, और Sathyaraj जैसे कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से कहानी को यादगार बना दिया।
Rajamouli ने भारतीय पौराणिकता और आधुनिक तकनीक को मिलाकर ऐसी विजुअल दुनिया बनाई जो हॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देती नजर आई। ग्लोबल लेवल पर भारतीय सिनेमा की पहचान
Baahubali 2 को जापान, चीन, रूस, UAE समेत कई देशों में रिलीज किया गया था। इसकी सफलता ने भारतीय सिनेमा को ग्लोबल स्तर पर पहचान दिलाई और बाद में RRR, KGF, Jawan जैसी फिल्मों के लिए रास्ता तैयार किया।

“Baahubali: The Epic” — नया रूप, नया अनुभव
अब Rajamouli अपनी इस दो-भागी फिल्म का एक नया संस्करण लेकर आ रहे हैं — “Baahubali: The Epic”। यह फिल्म Baahubali: The Beginning (2015) और Baahubali 2: The Conclusion (2017) के फुटेज को मिलाकर बनाई गई है, जिसमें re-edited, remastered visuals और unseen scenes शामिल होंगे।
फिल्म की रनटाइम 224 मिनट होगी और इसे आधुनिक तकनीक से फिर से तैयार किया गया है ताकि दर्शकों को थिएटर में पहले से भी भव्य अनुभव मिल सके।

रिलीज डेट और ग्लोबल लॉन्च
“Baahubali: The Epic” का प्रि-रिलीज 29 अक्टूबर 2025 को US, UK और Ireland के चुनिंदा थिएटर्स में किया जाएगा। इसके बाद यह फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को Worldwide Release होगी।
एक बार फिर दर्शक देख पाएंगे वह भव्यता, भावना और भारतीय सिनेमा का वह गौरव जिसने दुनिया को हैरान कर दिया था।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

