app-store-logo
play-store-logo
November 15, 2025

IND vs SA 1st Test भारत 189 पर ऑलआउट, Simon Harmer की घातक स्पिन से मैच में आया रोमांच

The CSR Journal Magazine
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल पूरी तरह गेंदबाजों के नाम रहा। पहले दिन साउथ अफ्रीका को 159 रनों पर ऑलआउट करने के बाद टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की उम्मीद जताई थी, लेकिन अफ्रीकी स्पिनर Simon Harmer की धमाकेदार गेंदबाज़ी ने भारतीय बल्लेबाज़ों को सोचने पर मजबूर कर दिया। भारत की पहली पारी 189 रन पर सिमट गई और टीम को सिर्फ 30 रन की बढ़त हासिल हो सकी।

भारतीय बल्लेबाज़ बिखरे, एक भी फिफ्टी नहीं

टीम इंडिया की पारी में एक भी अर्धशतक नहीं देखने को मिला।
KL Rahul ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए और टीम को कुछ देर संभाले रखा। उनके अलावा Washington Sundar (29), Rishabh Pant (27) और Ravindra Jadeja (27) ने छोटे-छोटे योगदान दिए, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका।
टीम ने दूसरे दिन की शुरुआत सधी हुई की थी, लेकिन बीच में लगातार विकेट गिरने से भारत की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। नौ विकेट गिरने के बाद कप्तान Shubman Gill के रिटायर्ड हर्ट होने के चलते भारत की पारी 189 रन पर समाप्त घोषित कर दी गई।

कप्तान शुभमन गिल चोटिल होकर लौटे

दूसरे दिन के सुबह सत्र में एक बड़ा झटका तब लगा जब कप्तान Shubman Gill बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गए। 35वें ओवर में उन्होंने स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन गलत टाइमिंग के चलते उनकी गर्दन में अचानक खिंचाव आ गया। फिजियो तुरंत मैदान में पहुंचे और गिल को सावधानीपूर्वक मैदान से बाहर ले जाया गया।
इसके बाद BCCI ने पुष्टि की कि गिल को मेडिकल सुपरविजन में रखा गया है और उनकी स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है।

Simon Harmer की खतरनाक स्पिन बॉलिंग

साउथ अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर Simon Harmer इस मुकाबले के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए।
उन्होंने शानदार लाइन-लेंथ के साथ भारतीय बल्लेबाजों को बांधे रखा।
उनका बॉलिंग स्पेल:
ओवर: 15.2
रन: 30
विकेट: 4
हार्मर ने जिन बल्लेबाजों को आउट किया:
Washington Sundar, Ravindra Jadeja, Dhruv Jurel (caught & bowled), Axar Patel
उनकी स्पिन ने भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप को लगातार परेशान किया और इसी कारण भारत मजबूत स्कोर नहीं बना सका।

साउथ अफ्रीका पहली पारी — 159 पर ऑलआउट

पहले दिन अफ्रीकी टीम बल्लेबाजी में संघर्ष कर रही थी और भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। भारत ने SA को 159 रन पर समेट दिया था। इस स्कोर के आधार पर भारत को पहली पारी में आसानी से बढ़त लेनी चाहिए थी, लेकिन बल्लेबाजी असफलता ने मैच को रोमांचक बना दिया।

भारत को मिली सिर्फ 30 रन की बढ़त

पारी के अंत में भारत को कुल 30 रन की मामूली बढ़त मिली, जो टेस्ट मैच के हिसाब से बहुत महत्वपूर्ण तो नहीं है, लेकिन शुरुआती दबाव बनाने के लिए यह बढ़त अहम साबित हो सकती है। अब मुकाबला पूरी तरह खुल चुका है और दूसरे innings में ही तय होगा कि मैच किस दिशा में जाएगा।
पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल गेंदबाजों के नाम रहा। भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई, तो वहीं Simon Harmer की स्पिन ने धमाल मचा दिया। आगे आने वाले दिनों में दोनों टीमों के दूसरी पारी प्रदर्शन से ही यह पता चलेगा कि कोलकाता टेस्ट किसके नाम जाएगा।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos