केंद्र सरकार ने देशभर में 2 साल से कम उम्र के बच्चों को Cough Syrup देने पर कड़ी चेतावनी जारी की है। Directorate General of Health Services ने यह एडवाइजरी तब जारी की जब Madhya Pradesh और Maharashtra में 11 बच्चों की मौत की खबर सामने आई। शुरुआती जांच में आशंका जताई गई थी कि मौतें contaminated cough syrup से हुईं, हालांकि बाद में Union Health Ministry ने स्पष्ट किया कि टेस्टिंग में किसी तरह के toxic chemicals नहीं पाए गए।
Madhya Pradesh और Maharashtra में बच्चों की मौत से हड़कंप
Madhya Pradesh के Chhindwara district में पिछले दो हफ्तों में 9 बच्चों की मौत ने स्वास्थ्य विभाग को हिला दिया है। सभी मामलों में बच्चों की मौत kidney failure से हुई। शुरुआती जांच में पाया गया कि इनमें से कम से कम 5 बच्चों ने Coldref syrup और एक बच्चे ने Nextro syrup का सेवन किया था। इसी तरह के एक मामले की जानकारी Rajasthan के Sikar जिले से भी सामने आई।
Health officials का मानना है कि इन मामलों का संबंध दूषित सिरप से हो सकता है। राज्य सरकार ने private doctors को सख्त निर्देश दिए हैं कि वायरल लक्षण वाले किसी भी बच्चे का निजी तौर पर इलाज न करें, बल्कि सीधे Civil Hospital भेजें।
Syrup batches की जांच और वितरण पर रोक
इन घटनाओं के बाद Health Department ने तत्काल dextromethorphan hydrobromide syrup के सभी बैचों की जांच के आदेश दिए और पूरे राज्य में इन सिरप्स के वितरण पर रोक लगा दी है। फिलहाल करीब 1,420 बच्चों की एक लिस्ट तैयार की गई है जिनमें cold, fever और flu-like symptoms हैं। सभी की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
Health Ministry की रिपोर्ट — “Syrup में कोई contamination नहीं”
हालांकि, राहत की बात यह है कि Union Health Ministry ने बताया कि अब तक की जांच में किसी भी सिरप में Diethylene Glycol या Ethylene Glycol जैसे जहरीले रसायनों के अंश नहीं मिले हैं। ये वही केमिकल हैं जो kidney failure का कारण बन सकते हैं।
CDSCO और Madhya Pradesh State Food and Drug Administration ने भी यह पुष्टि की है कि सिरप के सैंपल सुरक्षित पाए गए हैं।
CDSCO के एक अधिकारी ने बताया, “अब तक हमारी जांच में कोई contamination नहीं मिला है। सभी रिपोर्ट्स जो syrup contamination से जुड़ी थीं, वे unsubstantiated और baseless साबित हुई हैं।”
अभिभावकों से अपील
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बिना डॉक्टर की सलाह के छोटे बच्चों को कोई भी cough syrup न दें। 2 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यह विशेष रूप से खतरनाक हो सकता है। साथ ही डॉक्टरों से कहा गया है कि वे बच्चों में खांसी-जुकाम के मामलों में antibiotics या cough syrups का अत्यधिक उपयोग न करें।
इन घटनाओं के बाद सरकार ने drug safety surveillance को और सख्त करने का फैसला लिया है ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी को रोका जा सके।
Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share