app-store-logo
play-store-logo
November 13, 2025

दिल्ली ब्लास्ट के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट – बॉर्डर इलाकों में Night Curfew, पटाखों और तेज रोशनी पर सख्त रोक

The CSR Journal Magazine
दिल्ली के Red Fort area में हुए भीषण blast के बाद अब राजस्थान में सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दी है। इस हमले में अब तक 12 लोगों की मौत और करीब 20 घायल होने की पुष्टि हुई है। मामले की जांच National Investigation Agency (NIA) कर रही है, जबकि देशभर में ATS और police teams सक्रिय हो गई हैं। इसी के तहत राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में night curfew लगा दिया गया है और पटाखे, डीजे और तेज रोशनी पर भी रोक लगा दी गई है।

श्रीगंगानगर बॉर्डर पर लागू हुआ नाइट कर्फ्यू

राजस्थान के Sri Ganganagar district में प्रशासन ने सख्त prohibitory orders जारी किए हैं। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. मंजू ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से तीन किलोमीटर की परिधि तक अब रात 7 बजे से सुबह 6 बजे तक आवाजाही पर रोक रहेगी।
इस दौरान कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति बॉर्डर क्षेत्र में नहीं जा सकेगा। यदि कोई किसान अपनी जमीन पर सिंचाई के लिए जाना चाहता है, तो उसे पहले BSF या Army authorities से अनुमति लेनी होगी।

सुरक्षा कारणों से तेज रोशनी और पटाखों पर रोक

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस अवधि में तेज रोशनी, पटाखे, बैंड, डीजे या loud sound system का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। अधिकारियों के अनुसार, यह कदम cross-border visibility और security surveillance को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है ताकि सीमा पार से किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर आसानी से नजर रखी जा सके। हालांकि, यह आदेश राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। प्रशासन का कहना है कि सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

गुजरात ATS ने किया बड़ा खुलासा – हनुमानगढ़ से मिले हथियार

दिल्ली ब्लास्ट की जांच के दौरान Gujarat ATS ने तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। ATS के DIG ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इन आतंकियों के पास जो weapons और explosives मिले हैं, वे Rajasthan के Hanumangarh district से लाए गए थे। ATS की शुरुआती जांच में पता चला है कि इन हथियारों का इस्तेमाल Delhi blast में किया गया हो सकता है। इस जानकारी के बाद राजस्थान पुलिस और Anti-Terrorism Squad (ATS Rajasthan) ने हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में कई जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है।

राजस्थान, हरियाणा और गुजरात में बढ़ाई गई निगरानी

Delhi blast के बाद तीनों राज्यों — राजस्थान, हरियाणा और गुजरात — की पुलिस को high alert mode पर रखा गया है। सीमावर्ती जिलों में CCTV surveillance, check-posts, और vehicle inspection की संख्या बढ़ा दी गई है।
खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि कुछ sleeper cells सीमा के नजदीक सक्रिय हो सकते हैं, जो आने वाले दिनों में किसी बड़ी साजिश की तैयारी में हों।

स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में समन्वय

राजस्थान के गृह विभाग ने बताया है कि राज्य में multi-agency coordination system सक्रिय कर दिया गया है। सभी जिलों के SPs को आदेश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में intelligence inputs पर तुरंत कार्रवाई करें।
BSF, Rajasthan Police, और ATS के बीच लगातार जानकारी का आदान-प्रदान हो रहा है ताकि किसी भी संभावित खतरे को पहले ही नाकाम किया जा सके।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos