app-store-logo
play-store-logo
September 10, 2025

नेपाल में Violence के बाद Bihar Border पर High Alert, Nawalparasi और Bardaghat में Curfew

The CSR Journal Magazine
नेपाल में फैली Violence का असर अब बिहार तक पहुँच गया है। हालात को देखते हुए बिहार-नेपाल Border पर High Alert जारी कर दिया गया है। नेपाल के कई इलाकों—विशेषकर Nawalparasi और Bardaghat—में Curfew लगाया गया है। वहीं, Bhansar Office को भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।

Nepal में हिंसा और Curfew

नेपाल में बीते कुछ दिनों से जारी हिंसक घटनाओं के कारण वहां की Law & Order व्यवस्था चरमरा गई है। Nepal Army ने दावा किया है कि स्थिति को Control करने के लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। सेना ने नागरिकों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और Anti-Social Elements पर नजर रखने में सहयोग करें।
नेपाल के स्थानीय प्रशासन ने Nawalparasi, Bardaghat और आसपास के क्षेत्रों में अनिश्चितकालीन Curfew लागू कर दिया है। स्थिति को देखते हुए लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगाई गई है।

Bihar में Security Tight

नेपाल की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए Bihar Police Headquarters ने राज्य के सभी सीमावर्ती जिलों को Alert पर रहने के निर्देश दिए हैं। ADG Law & Order Pankaj Darad ने जानकारी दी कि बगहा, वाल्मिकीनगर, बेतिया समेत पूरे Border Area पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है।
बेतिया के SP Shaurya Suman ने खुद Nepal Border का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस और SSB (Sashastra Seema Bal) को निर्देश दिया कि जंगल और नदी के रास्तों पर भी Security बढ़ाई जाए ताकि कोई भी Illegal Movement न हो सके।

Tourists Movement पर रोक

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारत से Nepal जाने वाले और Nepal से भारत आने वाले Tourists की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। हालांकि, Border से सटे इलाकों में रहने वाले स्थानीय लोग अपने Identity Card दिखाकर आवाजाही कर सकते हैं।
ADG ने जानकारी दी कि Border Areas में लगे CCTV Cameras के जरिए लगातार निगरानी की जा रही है। साथ ही, SSB के IG से भी समन्वय कर Border Security को और मजबूत करने के आदेश दिए गए हैं।

Political Angle – Bihar Congress ने Election Strategy तेज की

इस बीच, बिहार की Politics भी गरमा रही है। राहुल गांधी की Voter Adhikar Yatra के बाद Bihar Congress ने अपनी Election Strategy तेज कर दी है। दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ हुई बैठक में Seat Sharing और Campaign Strategy पर चर्चा हुई। राहुल गांधी ने पार्टी को ज्यादा सीटों पर लड़ने की सलाह दी, जबकि अन्य नेताओं ने सम्मानजनक सीटों की उम्मीद जताई।
Nepal Violence का सीधा असर Bihar के Border Districts पर पड़ रहा है। एक ओर जहां Security Agencies अलर्ट मोड पर हैं, वहीं दूसरी ओर Bihar की Politics में भी हलचल तेज हो गई है। Experts का मानना है कि यदि Nepal में हालात जल्द नहीं सुधरे तो इसका असर Bihar की Law & Order और आगामी Bihar Assembly Election 2025 पर भी पड़ सकता है।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

 

Latest News

Popular Videos