गुजरात के ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर में 8 से 11 जनवरी 2026 तक ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ का आयोजन किया जा रहा है। यह पर्व उन असंख्य वीरों और श्रद्धालुओं की स्मृति में मनाया जा रहा है, जिन्होंने आक्रमणों के बावजूद सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। यह आयोजन वर्ष 1026 ईस्वी में महमूद गजनवी द्वारा किए गए आक्रमण की 1000वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया है, जिससे इसका ऐतिहासिक और भावनात्मक महत्व और भी बढ़ जाता है।
pm मोदी ने साझा किया भावनात्मक वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे से पहले सोमनाथ मंदिर की गौरवशाली गाथा पर आधारित एक भव्य वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया। वीडियो में सोमनाथ मंदिर के दिव्य और भव्य स्वरूप को दर्शाया गया है। इसके साथ ही मशहूर गायक हंसराज रघुवंशी की आवाज़ में एक भावनात्मक गीत शामिल है, जिसके बोल हैं—
“गजनी, खिलजी, औरंगजेब आए आकर चले गए, पर भोले बाबा के आगे, पापी सारे राख हुए…”
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा और भावनात्मक प्रतिक्रिया को जन्म दिया है।
भगवान श्री सोमनाथ सृष्टि के कण-कण में विराजते हैं। उनकी अखंड आस्था अनंत काल से निरंतर प्रवाहित हो रही है। वे सदैव भारत की आध्यात्मिक ऊर्जा के प्रतीक रहेंगे। pic.twitter.com/XounUARIFb
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2026

