app-store-logo
play-store-logo
January 2, 2026

गैस लीकेज चेक बना जानलेवा, चंद सेकंड में भड़की आग मकैनिक समेत पूरा परिवार झुलसा—एक की हालत नाजुक

The CSR Journal Magazine
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में गैस लीकेज की मामूली-सी आशंका एक परिवार के लिए बड़े हादसे में बदल गई। दादरी थाना क्षेत्र की एस्कॉर्ट कॉलोनी में गैस की जांच के दौरान अचानक आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य और गैस मैकेनिक गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।

जांच के दौरान भड़की आग

पुलिस के अनुसार, रेलवे रोड स्थित एस्कॉर्ट कॉलोनी में रहने वाले गंगा शरण अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद थे। घर में गैस की तेज गंध महसूस होने पर उन्होंने सतर्कता बरतते हुए स्थानीय गैस मैकेनिक सोनू को बुलाया। मकसद केवल इतना था कि सिलेंडर और चूल्हे की जांच कर ली जाए ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।
मैकेनिक सोनू सिलेंडर और चूल्हे की पड़ताल कर ही रहा था कि अचानक गैस ने आग पकड़ ली। पल भर में आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि वहां मौजूद लोगों को संभलने या बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।

एक ही परिवार के तीन सदस्य झुलसे

हादसे के वक्त घर में गंगा शरण, उनकी पत्नी मुनेश, बेटा वरुण और गैस मैकेनिक सोनू मौजूद थे। चारों आग की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाने की कोशिश की। उनकी तत्परता से आग को फैलने से रोका जा सका, वरना नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।

पुलिस और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही दादरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी का उपचार शुरू किया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर स्थिति को नियंत्रित किया और प्रारंभिक जांच शुरू की।

एक की हालत नाजुक

डॉक्टरों के मुताबिक, गंगा शरण की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि उनकी पत्नी मुनेश, बेटे वरुण और मैकेनिक सोनू का इलाज जारी है। सभी के शरीर पर जलने के गंभीर निशान हैं, हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि समय पर इलाज मिलने से बाकी घायलों की स्थिति स्थिर है।

प्रारंभिक जांच में क्या आया सामने

पुलिस की शुरुआती जांच में आग लगने का कारण गैस लीकेज और किसी चिंगारी का संपर्क माना जा रहा है। यह भी जांच की जा रही है कि गैस की जांच के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही तो नहीं बरती गई। अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की गहन जांच की जाएगी।

सावधानी की अपील

इस हादसे के बाद प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि गैस लीकेज की स्थिति में अत्यधिक सावधानी बरतें और जांच के दौरान किसी भी तरह की चिंगारी, माचिस या बिजली के स्विच का प्रयोग न करें। छोटी-सी चूक भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है, जैसा कि एस्कॉर्ट कॉलोनी की इस घटना में देखने को मिला।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos