app-store-logo
play-store-logo
August 11, 2025

अब रोजाना दौड़ेगी Gorakhpur-Patliputra Express, 25 लाख यात्रियों को मिलेगा सीधा फायदा

The CSR Journal Magazine
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। Gorakhpur-Patliputra Express जो अब तक सप्ताह में केवल तीन दिन चलती थी, उसे अब Daily Train के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है। इस नई व्यवस्था से बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लाखों यात्रियों को सीधी रेल सुविधा का लाभ मिलेगा।

अब Patna जाना होगा आसान

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, Gorakhpur-Patliputra Express Route में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह ट्रेन पहले की तरह Gorakhpur से चलकर Thawe, Siwan होते हुए Patliputra Junction तक जाएगी और वापसी में भी यही रूट अपनाएगी। इस रूट पर ट्रेन के रोजाना संचालन से खासकर Gopalganj, Siwan और आस-पास के जिलों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

अब तक ट्रेन के सीमित संचालन के कारण यात्रियों को Patna Travel के लिए या तो बसों का सहारा लेना पड़ता था या फिर लंबा चक्कर लगाकर अन्य ट्रेनों से यात्रा करनी पड़ती थी। लेकिन अब यह नई व्यवस्था Direct Train to Patna के रूप में काम करेगी।

व्यापार, शिक्षा और रोजगार के लिए राहत

इस बदलाव का सीधा असर उन लोगों पर पड़ेगा जो रोजाना व्यापार, पढ़ाई या नौकरी के लिए यात्रा करते हैं। ट्रेन के रोजाना चलने से Daily Commuters को समय और पैसे दोनों की बचत होगी। खासकर छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को इसका सबसे ज़्यादा फायदा मिलेगा।

25 लाख लोगों को होगा सीधा फायदा

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस फैसले से करीब 25 Lakh Passengers को सीधा लाभ मिलेगा। इससे न केवल यात्रा सुगम होगी बल्कि ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।

यात्रियों ने रेलवे के इस कदम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में इस रूट पर और भी ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही, Train Frequency Increase से भीड़भाड़ कम होगी और यात्रा का अनुभव और भी बेहतर होगा।

इस तरह Gorakhpur-Patliputra Daily Train Service शुरू होने से बिहार और पूर्वी यूपी के लाखों लोगों को न केवल कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि यह कदम क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा।

 

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos