Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 7, 2025

गोपाल खेमका मर्डर केस: ‘Law & Order’ पर बड़ा सवाल, Jungle Raj की वापसी या सत्ता की नाकामी?

बिहार की राजधानी पटना में हाई-प्रोफाइल व्यवसायी Gopal Khemka की गोली मारकर हत्या ने राज्य की Law & Order व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। यह वारदात गांधी मैदान थाना क्षेत्र के बेहद सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में हुई, जहाँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर कई वरिष्ठ अधिकारियों के आवास बेहद नज़दीक हैं।
घटना शुक्रवार रात करीब 11:40 बजे की है जब स्कूटी सवार हमलावर ने गोपाल खेमका को उनके अपार्टमेंट के गेट पर गोली मार दी। हमला इतना अचानक और सटीक था कि खेमका ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह हत्याकांड न सिर्फ अपराध की भयावहता को उजागर करता है, बल्कि पुलिस की सुस्ती और सिस्टम की लापरवाही को भी सवालों के घेरे में ले आया है।

CM Nitish Kumar ने की High-Level Meeting

इस सनसनीखेज हत्या के बाद Chief Minister Nitish Kumar ने शनिवार को कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में DGP Vinay Kumar समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए  मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि Law & Order NDA सरकार की “Top Priority” है और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर strict action लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने Gopal Khemka murder case की Speedy Investigation का निर्देश दिया है।

Deputy CMs ने दिए सख्त बयान

बिहार के डिप्टी सीएम Samrat Choudhary ने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा, “पुलिस उनके घर में घुसकर मारेगी।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन अधिकारियों की लापरवाही सामने आएगी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं Deputy CM Vijay Sinha ने कहा कि जिन अफसरों ने “Jungle Raj” में काम सीखा है, उनकी जवाबदेही तय होगी। उन्होंने कहा कि “Bulldozer Action” और “Encounter Policy” पर सरकार विचार कर रही है।

DGP का दावा, No Delay in Police Response

पुलिस पर विलंब से पहुंचने के आरोपों को खारिज करते हुए DGP Vinay Kumar ने कहा कि घटना की जानकारी उन्हें रात 12:30 बजे मिली, जबकि गोलीबारी रात 11:40 पर हुई थी। परिवार खेमका को खुद अस्पताल ले गया, जहां से सूचना मिली। DGP ने SIT (Special Investigation Team) के गठन की बात भी कही और कहा कि पुरानी दुश्मनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

Opposition ने बताया Bihar में Jungle Raj की वापसी

विपक्ष ने इस हत्याकांड को लेकर सरकार पर जोरदार हमला बोला है। Tejashwi Yadav ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “पटना में थाने के पास एक बड़े व्यवसायी की हत्या हो गई, लेकिन इसे Jungle Raj नहीं कहा जा रहा। यह Media Management है, न कि सुशासन।”
Congress spokesperson Rajesh Rathore ने कहा कि सरकार अपराध को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल रही है।

Prashant Kishor और Pappu Yadav ने सरकार को घेरा

Prashant Kishor ने कहा कि पहले Lalu Yadav के शासन में “Criminal Jungle Raj” था, अब Nitish Kumar के शासन में “Bureaucratic Jungle Raj” है। वहीं, Pappu Yadav ने कहा कि बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है, और सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है।

Khemka परिवार पर दोहरा हमला: 2018 में बेटे की भी हत्या

इस केस को और गंभीर बनाता है ये तथ्य कि 2018 में गोपाल खेमका के बेटे Gunjan Khemka की भी Hajipur में हत्या कर दी गई थी। उस केस में आरोपी मस्तु सिंह की बाद में हत्या हो गई। अब पिता की हत्या ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या बिहार में व्यवसायी वर्ग सुरक्षित है?

चुनाव से पहले नीतीश सरकार पर संकट

राज्य में आगामी चुनावों को देखते हुए यह घटना Political Storm का कारण बन गई है। विपक्ष लगातार सरकार से पूछ रहा है कि “क्या जनता अब सोशल मीडिया पोस्ट के भरोसे सुरक्षित रहेगी?” क्या यही है ‘Good Governance’ जिसका दावा नीतीश सरकार वर्षों से करती रही है?

Latest News

Popular Videos