app-store-logo
play-store-logo
October 9, 2025

बिहार के छात्रों की बल्ले-बल्ले CM Nitish का बड़ा ऐलान, Student Credit Card Loan होगा Interest Free

The CSR Journal Magazine
Bihar Assembly Election 2025 से पहले मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने छात्रों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि अब Bihar Student Credit Card Scheme के तहत मिलने वाले Education Loan पर छात्रों को कोई Interest नहीं देना होगा। यह घोषणा उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर की।

Bihar Student Credit Card Yojana अब पूरी तरह Interest Free

CM Nitish Kumar ने बताया कि यह योजना 2 अक्टूबर 2016 से शुरू हुई थी। पहले इस योजना में छात्रों को 4 लाख रुपये तक का Education Loan मिलता था, जिस पर सामान्य छात्रों को 4% और महिला, दिव्यांग व ट्रांसजेंडर छात्रों को 1% ब्याज देना पड़ता था। लेकिन अब छात्रों को इस Loan पर Zero Interest देना होगा।
इस फैसले का सीधा फायदा उन हजारों युवाओं को मिलेगा जो आर्थिक तंगी के कारण Higher Education के सपने पूरे नहीं कर पाते थे। अब सभी छात्र 4 लाख रुपये तक का लोन लेकर Engineering, Medical, Management और अन्य Professional Courses की पढ़ाई बिना किसी ब्याज की चिंता के कर सकेंगे।

Loan Repayment अवधि भी बढ़ी

Nitish Kumar सरकार ने सिर्फ Interest Mafi ही नहीं दी है बल्कि Repayment की अवधि भी बढ़ा दी है। पहले 2 लाख रुपये तक का Loan 60 किस्तों यानी 5 साल में चुकाना पड़ता था। अब इसे बढ़ाकर 84 किस्तें यानी 7 साल कर दिया गया है।
वहीं, 2 लाख से ज्यादा की Loan Amount पहले 84 किस्तों (7 साल) में चुकानी होती थी, अब अधिकतम 120 किस्तों (10 साल) में चुकाने की सुविधा मिलेगी।
इस बदलाव से छात्रों पर आर्थिक दबाव काफी कम होगा और उन्हें पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी मिलने तक पर्याप्त समय मिलेगा।

छात्रों को मिलने वाले फायदे

बिना ब्याज के 4 लाख रुपये तक Education Loan।
Repayment अवधि अब 7 से 10 साल तक।
Higher Education प्राप्त करना अब गरीब और ग्रामीण छात्रों के लिए आसान।
Engineering, Medical, Management जैसी महंगी पढ़ाई भी अब Loan से संभव।

Nitish Kumar की चुनावी रणनीति

विशेषज्ञों का मानना है कि CM Nitish Kumar लगातार Populist Announcements कर रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने Pension वृद्धि, 125 यूनिट Free Electricity और Anganwadi Workers व Sahayika का मानदेय बढ़ाने जैसे फैसले किए थे। अब Student Credit Card Loan को Interest Free करना सीधा युवाओं को लुभाने वाला कदम माना जा रहा है।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

 

Latest News

Popular Videos