राजस्थान के झुंझुनू जिले में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब करोड़ों रुपये की जमीन के विवाद ने खूनी गैंगवार का रूप ले लिया। इस वारदात में दो लोगों की गोली लगने से मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। मृतकों की पहचान सुनील सुंडा और सीकर जिले के रानोली थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत के रूप में हुई है।
हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग की साजिश, बीच-बचाव में गई जान
पुलिस के अनुसार, हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत अपने तीन अन्य बदमाश साथियों के साथ झुंझुनू पहुंचा था। उनका मकसद हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा पर फायरिंग करना बताया जा रहा है। जैसे ही बदमाशों ने कटेवा पर गोली चलाई, वह नीचे झुक गया, जिससे गोली उसे नहीं लगी और उसकी जान बच गई।
इसी दौरान मौके पर मौजूद सुनील सुंडा ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि सुनील ने बीच-बचाव कर हालात संभालने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से सुनील सुंडा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।


