बिहार की राजधानी पटना में एम्स अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर अचानक हड़ताल पर चले गए। अस्पताल स्टाफ ने शिवहर से विधायक चेतन आनंद पर सुरक्षाकर्मियों से मारपीट करने और रेजिडेंट डॉक्टर को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पटना एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने चेतन आनंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। वहीं, दूसरी ओर विधायक की ओर से फुलवारी थाने में एम्स स्टाफ पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। अब यह माहौल गर्माता नजर आ रहा है।
पटना एम्स में रेजिडेंट डॉक्टरों संग मारपीट, शिवहर विधायक चेतन आनंद पर गंभीर आरोप
पटना एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने अस्तपाल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को पत्र लिखकर हड़ताल की जानकारी दी। डॉक्टरों ने कहा कि 30 जुलाई को रात लगभग 11 बजे ट्रॉमा सेंटर परिसर में मारपीट की घटना हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि शिवहर विधायक चेतन आनंद, उनकी पत्नी डॉ. आयुषी सिंह और उनके हथियारबंद गार्ड जबरन अस्पताल परिसर में घुस आए। फिर उन्होंने सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की और हथियार लहराते हुए ड्यूटी पर मौजूद रेजिडेंट डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी दी।
पटना एम्स विवाद: डॉक्टरों ने जताया सुरक्षा पर सवाल, विधायक चेतन आनंद ने स्टाफ पर लगाया बंधक बनाने का आरोप
डॉक्टरों का दावा है कि इतनी गंभीर घटना होने के बावजूद विधायक के खिलाफ अभी तक एफआईआर नहीं दर्ज की गई। उन्होंने एम्स प्रशासन पर स्टाफ की सुरक्षा के लिए कोई भी कदम नहीं उठाने पर भी सवाल उठाए। डॉक्टरों का कहना है कि इस घटना के बाद से उनमें डर का माहौल है और वे लाचार नजर आ रहे हैं।
दूसरी ओर, बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन एवं शिवहर से जेडीयू सांसद लवली आनंद के विधायक बेटे चेतन ने गुरुवार को पटना के फुलवारी थाने में शिकायत दी थी। इसमें उन्होंने एम्स स्टाफ पर मारपीट करने और आधे घंटे तक बंधक बनाए रखने का आरोप लगाया।
बताया जा रहा है कि विधायक चेतन आनंद अपनी पत्नी के साथ बुधवार रात को अंकित शर्मा नाम के किसी करीबी व्यक्ति से मिलने आए थे। तभी उनका रेजिडेंट डॉक्टर और गार्ड से विवाद हो गया था। एम्स प्रशासन ने विधायक की पिटाई की बात से इनकार किया है।
पटना एम्स में हंगामा: विधायक चेतन आनंद और डॉक्टरों के बीच टकराव, स्वास्थ्य सेवाएं ठप
पटना एम्स में विधायक चेतन आनंद के कथित दुर्व्यवहार के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टरों ने कामकाज बंद कर दिया है, जिससे अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हुई हैं. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी है और FIR दर्ज की गई है
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share