app-store-logo
play-store-logo
October 15, 2025

टिकट कटने के डर से सीएम हाउस के बाहर ड्रामा, नीतीश कुमार के घर के बाहर धरने पर बैठे विधायक गोपाल मंडल

The CSR Journal Magazine

JDU में ‘सियासी ड्रामा’: टिकट कटने के डर से CM हाउस के बाहर बवाल!

बिहार चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड (JDU) में टिकट बंटवारे को लेकर भारी उथल-पुथल मची हुई है। उम्मीदवारों की घोषणा न होने के कारण कई नेताओं में टिकट कटने की आशंका गहरा गई है, जिसके चलते राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है।

‘टिकट दो या यहीं बैठूंगा’: विधायक गोपाल मंडल का धरना

भागलपुर के गोपालपुर से JDU विधायक गोपाल मंडल का टिकट कटने की अटकलें हैं। इन अटकलों से नाराज गोपाल मंडल अपने समर्थकों के साथ सीधे मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। उनकी जिद है कि उन्हें JDU से टिकट मिले, जिसके लिए वह सुबह से ही सीएम आवास पर डटे हुए हैं। मंडल ने कहा कि कुछ लोग उनका टिकट काटने की साजिश कर रहे हैं और वह इस बारे में नीतीश कुमार से बात करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री से मुलाकात न होने पर उन्होंने साफ कहा कि जब तक उन्हें टिकट नहीं मिल जाता, वह यहां से नहीं हटेंगे, भले ही उन पर ‘लाठी का प्रहार’ ही क्यों न हो। उन्होंने यह भी कहा कि वह मुख्यमंत्री से नहीं, बल्कि ‘बड़े नेताओं’ से नाराज हैं, जो उनके टिकट काटने की साजिश रच रहे हैं।

नवीनगर में भी बगावत: ‘प्रत्याशी न बदलो’ की मांग

गोपाल मंडल के अलावा, मुख्यमंत्री आवास के बाहर नवीनगर विधानसभा सीट के JDU कार्यकर्ताओं ने भी जमकर नारेबाजी की। विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह के समर्थकों ने मांग की कि इस सीट से प्रत्याशी न बदला जाए। उनका दावा था कि आनंद मोहन अपने बेटे को यहां से चुनाव लड़वाना चाहते हैं, इसलिए वीरेंद्र सिंह का टिकट काटने की तैयारी है।

पूर्व विधायक भी मैदान में: महेश्वर यादव भी धरने पर बैठे

इतना ही नहीं, गायघाट के पूर्व विधायक महेश्वर यादव भी टिकट कटने की नाराजगी के चलते सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। यह घटनाक्रम दिखाता है कि चुनाव से पहले टिकट वितरण को लेकर JDU में जबरदस्त असंतोष और अंदरूनी कलह चरम पर है। विधायक और पूर्व विधायकों का सीएम आवास के बाहर इस तरह प्रदर्शन करना पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos