यूरोप के दिल में बसा एक ऐसा छोटा देश, जहां न अपराध का डर है, न गरीबी की चिंता इसलिए हर जेब भरी रहती है। यूरोप का छोटा-सा देश लक्जमबर्ग (Luxembourg) आज पूरी दुनिया के लिए ‘अमीरों का देश’ कहलाता है। महज़ 2,586 km² क्षेत्र और करीब 6.5 लाख आबादी वाला यह देश दुनिया के सबसे सम्पन्न देशों में गिना जाता है।World of Statistics और IMF के 2025 आंकड़ों के मुताबिक, यहां की GDP per capita (PPP) करीब $150,000, यानी सालाना लगभग ₹1.25 करोड़ और महीने के हिसाब से ₹10 लाख से भी ज्यादा हैI
🇱🇺 कहां है लक्जमबर्ग और क्यों है इतना खास?
लक्जमबर्ग पश्चिमी यूरोप में बसा है ,इसके पड़ोसी हैं फ्रांस, बेल्जियम और जर्मनी। इतिहास के कई दौरों में यह छोटे-बड़े साम्राज्यों के अधीन रहा, लेकिन 19वीं सदी में यह स्वतंत्र ‘Grand Duchy’ बना।आज यह एक संवैधानिक राजशाही है, जहां ग्रैंड ड्यूक (Grand Duke) राष्ट्राध्यक्ष हैं और चुनी हुई संसद शासन करती है।
आर्थिक ताकत: बैंकिंग, निवेश और कम टैक्स ने बदला देश का भाग्य
लक्जमबर्ग की असली ताकत उसकी बैंकिंग और फाइनेंस इंडस्ट्री है। यहां इतनी बैंकें हैं कि कहा जाता है “यहां लोगों से ज्यादा बैंक हैंI कम कर दरें, सुरक्षित निवेश और स्थिर राजनीतिक व्यवस्था ने इसे ‘Europe Tax Paradise’ बना दिया है।
कॉरपोरेट टैक्स दर लगभग 23.87% (स्थानीय कर समेत)
-
व्यक्तिगत आयकर प्रगतिशील: 8%–42%
-
विदेशी निवेशकों को कई टैक्स छूट और रियायतें
-
Investment Funds Hub — दुनिया के टॉप 3 में शुमार