app-store-logo
play-store-logo
January 7, 2026

Top 6 Most Watched Web Series in India: स्टार्स या नए चेहरे? ये वेब सीरीज मचा रही हैं तहलका

The CSR Journal Magazine
वेब सीरीज की दुनिया में हमेशा कुछ नया देखने को मिलता है। साल 2025 खत्म हो चुका है, लेकिन कुछ वेब सीरीज अभी भी दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं। हाल ही में ओरमेक्स मीडिया ने 29 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज की लिस्ट जारी की। इसमें बड़े नामों के साथ-साथ कुछ ऐसी सीरीज भी शामिल हैं, जिन्हें ज्यादा प्रचार नहीं मिला, लेकिन रिलीज होते ही दर्शकों ने जमकर देखा। आइए जानते हैं टॉप 6 वेब सीरीज जो ओटीटी पर इस हफ्ते छाई रही।
स्ट्रेंजर थिंग्स ने मारी बाजी
नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय हॉरर-फैंटेसी सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ इस हफ्ते सबसे ऊपर रही। इसका सेकेंड लास्ट एपिसोड 1 जनवरी को रिलीज हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, 29 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच इस सीरीज को 3 मिलियन (30 लाख) बार देखा गया। फैंस ने इस सीजन की कहानी और नए ट्विस्ट की जमकर तारीफ की, और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा भी खूब रही।

माधुरी दीक्षित की मिसेज देशपांडे ने बनाया नाम
बॉलीवुड की डांसिंग डीवा माधुरी दीक्षित अब ओटीटी पर भी धमाका कर रही हैं। उनकी नई वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ 19 दिसंबर 2025 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई। इस हफ्ते इसे 2.2 मिलियन (22 लाख) व्यूज मिले। पिछले हफ्ते यह सीरीज पहले नंबर पर थी, लेकिन इस हफ्ते दूसरे स्थान पर खिसक गई। दर्शक माधुरी के किरदार और कॉमिक टाइमिंग को बेहद पसंद कर रहे हैं।

फोर मोर शॉट्स सीजन 4 का जादू

अमेजन प्राइम की चर्चित वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 4’ ने भी दर्शकों को आकर्षित किया। इस सीजन में शयोनी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गगरू की लीड एक्टिंग ने फैंस का दिल जीता। दिसंबर के अंत से जनवरी के पहले हफ्ते तक इसे 1.4 मिलियन (14 लाख) बार देखा गया। युवा दर्शक इसे अपने दोस्तों के साथ देखने का मज़ा ले रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा कर रहे हैं।

सिंगल पापा ने बनाई अपनी अलग पहचान
नेटफ्लिक्स की नई कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज ‘सिंगल पापा’ ने कम प्रचार के बावजूद दर्शकों का दिल जीत लिया। कुणाल खेमू स्टारर इस सीरीज में एक पिता की कहानी दिखाई गई है, जो तलाक के बाद अचानक अपने जीवन में बच्चे की जिम्मेदारी संभालता है। इसकी दिलचस्प कहानी और एक्टिंग ने इसे दर्शकों की पहली पसंद बना दिया। इस हफ्ते इसे 1.3 मिलियन (13 लाख) व्यूज मिले।

लव बियॉन्ड विकेट ने की शानदार शुरुआत
तेलुगू वेब सीरीज ‘लव बियॉन्ड विकेट’ जियो हॉटस्टार पर 1 जनवरी को रिलीज हुई और सिर्फ एक हफ्ते में ही 1.2 मिलियन (12 लाख) बार देखी गई। इस शो में अभिनेता विक्रांत ओटीटी पर डेब्यू कर रहे हैं और इसमें क्रिकेट के प्रति उनके जुनून को दिखाया गया है। युवा दर्शक इसे क्रिकेट और रोमांस का बेहतरीन मिश्रण मान रहे हैं।

भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री ने पकड़ा दर्शकों का दिल

इन टॉप वेब सीरीज में भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री (Bhay: The Gaurav Tiwari Mystery) भी शामिल है। यह एक भारतीय अलौकिक थ्रिलर है, जो पैरानॉर्मल एक्सपर्ट गौरव तिवारी के जीवन और उनकी रहस्यमयी मौत पर आधारित है। सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे एक पायलट बनने का सपना देखने वाला व्यक्ति देश का सबसे बड़ा ‘भूत पकड़ने वाला’ बन जाता है और अपने डरावने केस और मौत के पीछे के अनसुलझे रहस्यों का सामना करता है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह लिस्ट दर्शाती है कि चाहे बड़े स्टार्स हों या नए चेहरे, दर्शक कहानी और एंटरटेनमेंट की गुणवत्ता को सबसे ऊपर रखते हैं। साल 2026 में भी वेब सीरीज की दुनिया में धमाका जारी रहने वाला है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos