Bihar Assembly Election 2025 नजदीक आते ही Mahagathbandhan के भीतर असहमति खुलकर सामने आने लगी है। RJD लगातार Tejashwi Yadav को Chief Minister Candidate घोषित करने पर अड़ी है, लेकिन JAP Chief और सांसद Pappu Yadav ने यह कहकर समीकरण बदल दिए हैं कि CM Face Election से पहले तय नहीं होगा। इस बयान ने Opposition Alliance के भीतर Coordination और Unity पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
Pappu Yadav का Statement
Motihari में Media से बात करते हुए Pappu Yadav ने साफ कहा कि लोकतांत्रिक परंपरा यही है कि Election Result के बाद विधायक दल ही Chief Minister और Deputy Chief Minister का चुनाव करेगा। उन्होंने यह भी इशारा किया कि किसी भी दल को एकतरफा निर्णय लेने का अधिकार नहीं है। यह बयान सीधे तौर पर RJD की उस मुहिम के विपरीत है जिसमें पार्टी लगातार Tejashwi Yadav को Mahagathbandhan का CM Candidate घोषित करने की मांग कर रही है।
Congress Respect और Seat Sharing Issue
Pappu Yadav ने साथ ही यह भी कहा कि Congress Respect और उसके कार्यकर्ताओं के सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने दावा किया कि Congress की Seat Demand को नजरअंदाज करना ठीक नहीं होगा। Ticket Distribution उन्हीं नेताओं को मिलेगा जिनकी विचारधारा मजबूत है और जिनकी पकड़ Grassroot Level पर साबित हो चुकी है। इससे साफ है कि Seat Sharing Process भी Mahagathbandhan के लिए आसान नहीं होने वाला है।
Tejashwi Yadav पर Pressure
Political Experts का मानना है कि इस बयान ने सीधे-सीधे Tejashwi Yadav की रणनीति पर Pressure बढ़ा दिया है। पहले से ही RJD के भीतर Family Disputes और Leadership को लेकर सवाल उठते रहे हैं। अब Pappu Yadav के ताजा बयान से यह संकेत मिल रहा है कि Mahagathbandhan में Consensus बनाना आसान नहीं होगा।
Political Analysts की राय
Analysts का कहना है कि RJD अपनी Dominant Politics से पीछे हटने को तैयार नहीं है, वहीं Congress बराबरी का सम्मान चाहती है। JAP की सक्रिय भूमिका और Pappu Yadav की Strong Condition ने Alliance की Complexity और बढ़ा दी है। अगर Mahagathbandhan CM Face और Seat Sharing पर स्पष्टता नहीं ला पाया, तो इसका सीधा फायदा NDA को मिल सकता है।
Bihar Election 2025 अब सिर्फ NDA बनाम Mahagathbandhan की लड़ाई नहीं रह गया है, बल्कि यह Opposition Unity और Coordination की सबसे बड़ी परीक्षा है। Tejashwi Yadav की Youth Appeal और Popularity को तब ही फायदा मिलेगा जब Alliance CM Candidate और Seat Distribution पर Clear Stand लेगा। वरना Pappu Yadav की Condition और Congress Respect Demand, RJD की रणनीति को कमजोर कर सकती है।