Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 6, 2025

डिज्नीलैंड थीम पार्क गुरुग्राम- भारत में सपनों की दुनिया सजाएंगे मिकी, एलिस और सिंड्रेला 

Disneyland Theme Park: हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम मानेसर पचगांव चौक के पास एक भव्य डिज्नीलैंड थीम पार्क (Disneyland Park) स्थापित करने की महत्वाकांक्षी योजना बनाई है। यह मेगा प्रोजेक्ट 500 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा और इससे हरियाणा की इकोनॉमी और संस्कृति को एक नई दिशा मिलेगी। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, “यह एंटरटेनमेंट हब हरियाणा ही नहीं, पूरे देश को आर्थिक, सांस्कृतिक औरसामाजिक लाभ देगा।”

गुरुग्राम में बनेगी सपनों की दुनिया- Disneyland Theme Park

Disneyland Theme Park: हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम मानेसर के पचगांव चौक के पास 500 एकड़ भूमि पर एक भव्य डिज्नीलैंड थीम पार्क (Disneyland Park) स्थापित करने की महत्वाकांक्षी योजना बनाई है। यह परियोजना न केवल राज्य के पर्यटन परिदृश्य को बदलेगी बल्कि इसके साथ विकसित होने वाली ग्लोबल सिटी और रेल ऑर्बिटल कॉरिडोर के माध्यम से क्षेत्र की आर्थिक स्थिति मजबूती होगी।
हरियाणा सरकार ने इस प्रतिष्ठित परियोजना के लिए पचगांव चौक के पास उपयुक्त स्थान का चयन कर लिया है। Disneyland Theme पार्क कुंडली-मानेसर-पलवल KMP एक्सप्रेसवे और हरियाणा Orbital Rail Corridor के पास बनेगा। साथ ही यह Gurugram के कॉर्पोरेट हब और आने वाले 1000 एकड़ के Global City Project से भी कनेक्टेड होगा। यह क्षेत्र अपनी रणनीतिक स्थिति के कारण परियोजना के लिए आदर्श है, क्योंकि यह दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। डिज्नीलैंड जैसे वैश्विक स्तर के आकर्षण की स्थापना से हरियाणा भारत के पर्यटन मानचित्र पर एक प्रमुख गंतव्य के रूप में उभरेगा।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री से की चर्चा

Disneyland Theme Park: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस परियोजनाओं के संबंध में बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सांस्कृतिक और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देने और राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने और वैश्विक मानचित्र पर एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।

दिल्ली-एनसीआर की तस्वीर बदलेगा Disneyland Theme Park

मुख्यमंत्री ने कहा कि Disneyland Theme Park हरियाणा, खासकर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लिए एक बड़ा बदलाव लाने वाला अवसर साबित होगा। Disneyland Theme Park से प्रदेश के साथ-साथ देश को आर्थिक, सांस्कृतिक और सामाजिक लाभ मिलेंगे। इस परियोजना का उद्देश्य बाजार और कनेक्टिविटी का लाभ उठाकर एक विश्व स्तरीय मनोरंजन केंद्र बनाना है। इस परियोजना से हजारों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे, बुनियादी ढांचे का विकास होगा और आसपास के क्षेत्रों में भी विकास की दृष्टि से बड़ा बदलाव आएगा।

विदेशी पर्यटकों के आने बढ़ेगा राजस्व

Disneyland Theme Park: मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम में कई फॉर्च्यून कंपनियों के मुख्यालय हैं और यह राज्य की अर्थव्यवस्था में अधिकतम योगदान देता है। गुरुग्राम की आगामी ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट की स्थापना इस क्षेत्र में एक और उपलिब्ध होगी। इसलिए प्रस्तावित डिज्नीलैंड प्रोजेक्ट के लिए गुरुग्राम सबसे आदर्श स्थान होगा। इस परियोजना के लिए पचगांव चौक के पास मानेसर में लगभग 500 एकड़ भूमि को चिन्हित किया है। यह परियोजना हरियाणा के आर्थिक विकास के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है और साथ में डिज्नीलैंड अगर भारत में अपना प्रोजेक्ट स्थापित करता है तो इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और विदेशी पर्यटक भी भारत में आएंगे और प्रदेश के राजस्व में बढ़ोतरी होगी।
Disney की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। लेकिन अधिकारियों के मुताबिक ज़मीनी योजना पर काम शुरू किया जा चुका है।

Latest News

Popular Videos