app-store-logo
play-store-logo
November 1, 2025

‘जाति ना एक रहल, एही खातिर हम मना कईनी’:आरा में डबल मर्डर से सनसनी; मृतक की मां बोली- बेटे की प्रेमिका ने मेरी मांग और गोद दोनों उजाड़ दी

The CSR Journal Magazine
बिहार के आरा जिले में प्यार, जाति और बदले की एक खौफनाक दास्तान सामने आई है। उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया गांव में रहने वाले प्रमोद महतो (45) और उनके बेटे प्रियांशु मौर्य (20) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दोहरे हत्याकांड का कारण है प्रियांशु और प्रीति नाम की एक लड़की का प्रेम-प्रसंग, जिसे प्रियांशु की माँ ने ‘एक जाति न होने’ की वजह से स्वीकार नहीं किया था।

‘ना’ कहने की मिली वो भयानक कीमत: बेटे की प्रेमिका ने ही उजाड़ दी मांग और गोद

मृतक प्रियांशु की माँ, सोमारी देवी (35) का दर्द शब्दों में बयां करना मुश्किल है। उन्होंने बिलखते हुए बताया की, “जाति ना एक रहल, एही खातिर हम मना कईनी। ना जानत रहीं कि खाली ना कहे के कीमत एतना बड़ होई।” सोमारी देवी का कहना है कि उनके बेटे की प्रेमिका प्रीति ही इस विनाश की जिम्मेदार है, जिसने उनकी मांग और गोद दोनों उजाड़ दी।
प्रीति किसी भी हाल में प्रियांशु से शादी करना चाहती थी और लगातार उस पर दबाव बना रही थी। माँ की बात मानते हुए और सामाजिक लोकलाज की वजह से, जब प्रियांशु ने 10 दिन पहले प्रीति को समझाया कि यह संभव नहीं है, तो प्रीति ने उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।

सगाई की तैयारी, घर से निकली अर्थी: खुशियों के बीच मातम का कहर

यह त्रासदी इसलिए भी अधिक दुखद है क्योंकि प्रमोद महतो के घर में खुशियों का माहौल था। उनके बड़े बेटे हिमांशु की आज सगाई तय थी। घर में तैयारियां जोरों पर थीं। गुरुवार शाम को प्रमोद और प्रियांशु इसी सगाई की मार्केटिंग के लिए घर से निकले थे, लेकिन रात भर वापस नहीं लौटे। शुक्रवार सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलघाट गांव नट स्थान के पास पिता-पुत्र के शव बरामद हुए।

मौत का तरीका: चाकू और दो गोलियां, बेरहमी से हत्या

पुलिस को मिले शवों के अनुसार, हत्यारे बेहद क्रूर थे। प्रमोद महतो की गर्दन पर पहले ब्लेड से वार किया गया, फिर उन्हें एक गोली पीठ में और दूसरी जबड़े के पास मारी गई। वहीं, प्रियांशु के सिर में एक गोली मारी गई थी। सोमारी देवी ने बताया कि प्रीति पहले भी अपने परिजनों से प्रियांशु की पिटाई करवा चुकी थी, जिसके बाद उन्होंने शादी न कराने का अपना मन और पक्का कर लिया था।

इंसाफ के लिए सड़क पर संग्राम: 3 घंटे जाम, यात्रियों की दुर्गति

इस जघन्य दोहरे हत्याकांड से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने आरा-सासाराम सड़क पर शव रखकर 3 घंटे तक जाम कर दिया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे आम लोगों, खासकर दिल्ली और कलकत्ता जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। नवादा थाना के SHO बिपिन बिहारी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर स्थिति शांत कराई।

हिमांशु ने दी मुखाग्नि: सगाई वाले दिन, एक साथ उठी पिता-पुत्र की चिता

सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों शवों को घर लाया गया। जिस दिन बड़े बेटे हिमांशु की सगाई होनी थी, उसी दिन हिंदू-रीति रिवाज के साथ पिता और छोटे भाई प्रियांशु की अर्थी एक साथ उठी। आरा शहर के गांगी स्थित मुक्तिधाम में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया और हिमांशु ने ही अपने पिता और भाई को मुखाग्नि दी। सोमारी देवी ने अब अपनी मांग रखी है कि जिस तरह उनके पति और बेटे की हत्या हुई है, वैसे ही प्रीति और उसके परिवार की भी हत्या होनी चाहिए।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos