बिहार के आरा जिले में प्यार, जाति और बदले की एक खौफनाक दास्तान सामने आई है। उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया गांव में रहने वाले प्रमोद महतो (45) और उनके बेटे प्रियांशु मौर्य (20) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दोहरे हत्याकांड का कारण है प्रियांशु और प्रीति नाम की एक लड़की का प्रेम-प्रसंग, जिसे प्रियांशु की माँ ने ‘एक जाति न होने’ की वजह से स्वीकार नहीं किया था।



