app-store-logo
play-store-logo
November 8, 2025

Delhi: बकाया सैलरी मांगना पड़ा भारी, महिला की FAKE ID बनाकर की ऑनलाइन बदनामी, आरोपी गिरफ्तार

The CSR Journal Magazine
दिल्ली पुलिस ने एक चौंकाने वाले साइबर अपराध का खुलासा किया है। बिहार के मधुबनी निवासी 37 वर्षीय मोहम्मद साहिद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी पूर्व महिला कर्मचारी की तस्वीरों का इस्तेमाल कर एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया। महिला ने जब उससे अपना बकाया वेतन मांगा, तो साहिद ने नाराज होकर यह शर्मनाक कदम उठाया।

महिला की शिकायत पर शुरू हुई जांच

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल के अनुसार, 23 सितंबर को पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी तस्वीर का इस्तेमाल कर रहा है। शिकायत में कहा गया कि फेक इंस्टाग्राम अकाउंट से उसकी फोटो को डिस्प्ले पिक्चर बनाकर अश्लील और अपमानजनक पोस्ट साझा किए जा रहे हैं। आरोपी द्वारा बनाए गए उस अकाउंट से महिला के दोस्तों और फॉलोअर्स को भी फॉलो रिक्वेस्ट भेजी जा रही थी ताकि उसकी सामाजिक छवि धूमिल हो।

पुलिस ने डिजिटल फुटप्रिंट से पकड़ा आरोपी

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बीएनएस की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया और तकनीकी जांच शुरू की। जांच के दौरान, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डेटा और IP ट्रेसिंग के जरिए पुलिस को पता चला कि फेक अकाउंट हरियाणा के आईएमटी मानेसर क्षेत्र से संचालित हो रहा था। इसके बाद पुलिस ने कई छापेमारी की और 27 अक्टूबर को आरोपी मोहम्मद साहिद को मानेसर से गिरफ्तार कर लिया।

मोबाइल से मिले फर्जी अकाउंट के सबूत

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने साहिद के पास से एक स्मार्टफोन बरामद किया, जिसमें वही फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट सक्रिय पाया गया। जांच में स्पष्ट हुआ कि उसी फोन से आपत्तिजनक सामग्री अपलोड की गई थी। पुलिस अब आरोपी के डिजिटल उपकरणों की फोरेंसिक जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि क्या वह पहले भी किसी ऐसे अपराध में शामिल रहा है।

आरोपी ने कबूला अपराध

पूछताछ के दौरान साहिद ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि महिला उसकी पूर्व कर्मचारी थी, जिसने कुछ समय पहले अपना बकाया वेतन मांगा था। इस बात से नाराज होकर उसने बदला लेने की नीयत से महिला की पुरानी तस्वीरों का उपयोग करते हुए फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाई और अश्लील पोस्ट डालकर उसे बदनाम करने की कोशिश की।
पुलिस जांच में सामने आया कि साहिद मानेसर की एक छोटी फैक्ट्री में काम करता था और इंटरमीडिएट तक शिक्षित है। सोशल मीडिया का उसका ज्ञान सीमित होने के बावजूद उसने योजनाबद्ध तरीके से यह अपराध किया। पुलिस का कहना है कि डिजिटल सबूतों की गहराई से जांच की जा रही है ताकि किसी और संभावित पीड़िता का पता लगाया जा सके।

साइबर अपराधों पर दिल्ली पुलिस की सख्त नजर

दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले ने एक बार फिर सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल और साइबर उत्पीड़न के खतरों को उजागर किया है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और व्यक्तिगत जानकारी साझा करते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करें।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos