app-store-logo
play-store-logo
September 28, 2025

Delhi: ‘बंटी-बबली’ जोड़े की गिरफ़्तारी, 7 ज्वैलरी शॉप्स से गहने उड़ाए, CCTV ने खोली पोल

The CSR Journal Magazine
दिल्ली पुलिस ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों में ज्वैलरी दुकानों को निशाना बनाने वाले एक शातिर जोड़े को गिरफ्तार किया है। अमृतसर के रहने वाले राजीव (35) और सान्या (34) पिछले कई महीनों से खुद को ग्राहक बनाकर दुकानों में घुसते और मौका मिलते ही गहनों पर हाथ साफ कर देते थे। यह जोड़ी अब तक दिल्ली के सात बड़े बाजारों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुकी है।

ऐसे दिया वारदातों को अंजाम

पुलिस के अनुसार यह जोड़ा बेहद योजनाबद्ध तरीके से चोरी करता था। ये पहले दुकानदार से गहनों की जानकारी लेते, बातों में उलझाते और फिर मौका देखकर कीमती आभूषण चुरा लेते। यह पूरा काम इतनी सफाई से होता कि दुकानदार को कई बार घंटों बाद पता चलता कि चोरी हुई है।

CCTV फुटेज बना सबसे बड़ा सुराग

हालिया वारदातों के दौरान एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे ने इस जोड़े की हरकतें रिकॉर्ड कर लीं। फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस की मदद से दोनों को ट्रैक किया और द्वारका इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

चोरी का सामान और नकदी बरामद

गिरफ्तारी के बाद तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से एक सोने की अंगूठी, एक लॉकेट, सोने की बालियों की एक जोड़ी और लगभग ₹8,000 नकद बरामद किए हैं। जांच में सामने आया है कि अप्रैल 2025 से अब तक यह जोड़ा सात बार अलग-अलग बाजारों में चोरी कर चुका है।

इन इलाकों में की गई थी वारदातें

  1. बुराड़ी
  2. पश्चिम विहार
  3. आईएसबीटी मोनेस्ट्री मार्केट
  4. लाजपत नगर
  5. खान मार्केट
  6. द्वारका
इन प्रमुख बाजारों में की गई चोरी से स्थानीय व्यापारियों में खलबली मच गई थी।

कैसे बेचते थे चोरी का माल

पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि यह जोड़ा चोरी किए गहनों को तुरंत नकद में बदलने के लिए ‘कैश फॉर गोल्ड’ जैसी दुकानों में बेच देता था। इससे उन्हें न तो गहनों को लंबे समय तक छिपाना पड़ता था और न ही किसी बिचौलिये की जरूरत पड़ती थी।

नशे की लत बनी अपराध का कारण

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि दोनों नशे के आदी हैं और नशे की लत पूरी करने के लिए ही उन्होंने अपराध की राह पकड़ी। आर्थिक तंगी और लत ने उन्हें मजबूर किया कि वे ऐसे अपराध करें जिससे फटाफट नकदी मिल सके।

पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से तीन मामलों का खुलासा कर लिया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अभी जांच जारी है और यह जोड़ा संभवतः और भी मामलों में शामिल हो सकता है। द्वारका जिला पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से राजधानी में ज्वैलरी शॉप्स में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos