app-store-logo
play-store-logo
October 14, 2025

बेटी का लिव-इन जाने का फैसला: मां रोती रही, पुलिस खड़ी रही, समाज में मचा बवाल

The CSR Journal Magazine
राजस्थान के Jodhpur जिले से एक भावनात्मक और विवादास्पद मामला सामने आया है, जिसने social media पर बहस छेड़ दी है। ओसियां क्षेत्र की एक युवती ने अपने परिवार के विरोध के बावजूद boyfriend के साथ live-in relationship में रहने का निर्णय लिया। यह घटना न केवल परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए सोचने का विषय बन गई है।

परिवार के सामने बेटी का फैसला, मां की आंखों से झरते रहे आंसू

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि काले कपड़ों में युवती के आसपास police और परिवार के लोग खड़े हैं। मां घूंघट में रो रही है, दादा और अन्य परिजन समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन युवती अपने फैसले पर अड़ी रहती है।
 पुलिस ने बताया कि युवती कुछ दिनों से लापता थी और परिवार ने उसकी missing report दर्ज करवाई थी। जांच के बाद पता चला कि वह एक युवक के साथ रह रही है। जब पुलिस ने युवती को परिवार के पास लाया, तो वह घर पहुंची, कुछ सामान बैग में रखा और पुलिस से साफ कहा “मैं अपने lover के साथ रहना चाहती हूं।”

मैं किसी को नहीं पहचानती युवती ने ठुकराया परिवार

मां और दादा ने बेटी को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने अपने परिवार को ही पहचानने से इंकार कर दिया। उसने पुलिस के सामने कहा कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से रहना चाहती है।
 पुलिस ने कानून का हवाला देते हुए बताया कि चूंकि युवती adult है, इसलिए उसे उसकी इच्छा के विरुद्ध रोका नहीं जा सकता। इसके बाद पुलिस ने प्रक्रिया पूरी कर उसे उसके पसंदीदा युवक के साथ भेज दिया।
 इस दौरान मां लगातार रोती रही, और दादा ने कहा — “बेटी, समाज क्या कहेगा?” लेकिन युवती ने कोई जवाब नहीं दिया।

सोशल मीडिया पर मचा बवाल, उठे Live-in Relationship पर सवाल

इस वीडियो के सामने आने के बाद social media पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने युवती के कदम की आलोचना की और माता-पिता के दर्द को समझने की अपील की।
 एक यूजर ने लिखा — “माता-पिता को छोड़कर जाने वाली बेटी कभी सुकून से नहीं रहेगी।” वहीं, कुछ ने कहा कि यह modern relationship culture का असर है, जो पारिवारिक रिश्तों को कमजोर कर रहा है।
 कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि माता-पिता बच्चों को आधुनिक सुविधाएं और आज़ादी तो देते हैं, लेकिन उसके परिणामों के लिए तैयार नहीं होते।
वहीं, ओसियां के MLA Bhairaram Siyol ने पहले भी विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था। उन्होंने कहा था कि “अब सिर्फ कुंवारी लड़कियां ही नहीं, बल्कि तीन बच्चों की माएं तक प्रेमी के साथ भाग रही हैं।” उन्होंने सुझाव दिया था कि love marriage से पहले माता-पिता की अनुमति को mandatory किया जाना चाहिए।

समाज के लिए सबक

यह घटना सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए संदेश है। एक ओर जहां individual freedom की बात होती है, वहीं दूसरी ओर पारिवारिक भावनाओं और सामाजिक मूल्यों पर सवाल उठते हैं।
 राजस्थान जैसे परंपरागत समाज में ऐसे live-in relationship के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे generation gap और मूल्य-टकराव साफ झलकता है।
Jodhpur, Rajasthan से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपने परिवार के विरोध के बावजूद अपने boyfriend के साथ live-in relationship में रहने का फैसला किया। यह घटना social media पर वायरल होकर परिवार और समाज में बहस छेड़ रही है, और individual freedom व family values पर सवाल खड़े कर रही है।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos