राजस्थान के Jodhpur जिले से एक भावनात्मक और विवादास्पद मामला सामने आया है, जिसने social media पर बहस छेड़ दी है। ओसियां क्षेत्र की एक युवती ने अपने परिवार के विरोध के बावजूद boyfriend के साथ live-in relationship में रहने का निर्णय लिया। यह घटना न केवल परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए सोचने का विषय बन गई है।
परिवार के सामने बेटी का फैसला, मां की आंखों से झरते रहे आंसू
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि काले कपड़ों में युवती के आसपास police और परिवार के लोग खड़े हैं। मां घूंघट में रो रही है, दादा और अन्य परिजन समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन युवती अपने फैसले पर अड़ी रहती है।
पुलिस ने बताया कि युवती कुछ दिनों से लापता थी और परिवार ने उसकी missing report दर्ज करवाई थी। जांच के बाद पता चला कि वह एक युवक के साथ रह रही है। जब पुलिस ने युवती को परिवार के पास लाया, तो वह घर पहुंची, कुछ सामान बैग में रखा और पुलिस से साफ कहा “मैं अपने lover के साथ रहना चाहती हूं।”


