Home हिन्दी फ़ोरम सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क लिमिटेड ने विभिन्न कल्याणकारी पहलों के माध्यम से कोविड-19...

सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क लिमिटेड ने विभिन्न कल्याणकारी पहलों के माध्यम से कोविड-19 और अम्फान संकट में योगदान किया

324
0
SHARE
 
देश की अग्रणी माइक्रोफाइनेंस कंपनियों में से एक सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क लिमिटेड (SCNL) (NSE: SATIN, BSE: 539404) ने अपने कर्मचारियों को सहयोग देने और कोविड-19 तथा अम्फान संकट के पीड़ितों को राहत देने के लिये कई कल्याणकारी पहलें की हैं। यह उपाय भारत में घातक कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने में सरकार की सहायता करने और अम्फान तूफान से हुई क्षति की भरपाई करने के लिये किये गये हैं। कंपनी कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिये सभी जरूरी उपाय कर रही है और सरकार तथा अथॉरिटीज द्वारा जारी निर्देशों और सलाहों का पालन कर रही है, ताकि उसके कर्मचारियों और उधार लेने वालों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। प्रत्येक कर्मचारी की सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता है, इसलिये कंपनी ने अपने 13000 से अधिक कर्मचारियों का कोविड बीमा करने का निर्णय लिया है, जिसमें घातक कोरोना वायरस का उपचार कवर होता है। कंपनी ने पाँच राज्यों -असम, झारखण्ड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और ओडिशा में ग्राहकों के लिये वित्तीय सशक्तिकरण कार्यशालाओं का आयोजन भी किया है, जहां प्रत्येक राज्‍य में औसतन 300 से 350 रोगी हैं।
कंपनी ने असम और ओडिशा में समुदायों को सहयोग प्रदान करने और सशक्त करने के लिये फानी और अम्फान तूफान के बाद कई राहत और कल्याणकारी उपाय किये हैं। इसकी शुरूआत बाढ़ राहत और कई निशुल्क स्वास्थ्य जाँच कैम्पों से हुई थी। कंपनी ने असम के शिवसागर में नौ जागरूकता कैम्पों का आयोजन भी किया, ताकि संकट के समय में लोगों को ॠण अनुशासन और वित्तीय साक्षरता पर शिक्षित किया जा सके। कंपनी ने स्टूडेन्ट्स को स्कूल बैग्स देकर असम के चार स्थानीय सरकारी स्कूलों को सहयोग किया। असम में उषा के साथ भागीदारी में सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क लिमिटेड ने स्थानीय लोगों को सिलाई मशीन के उपयोग का प्रशिक्षण देकर कौशल विकास में मदद की।
सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक श्री एच.पी. सिंह ने कहा, ‘‘सैटिन में हम हमेशा से अपने कर्मचारियों, ग्राहकों और समाज के कम भाग्यशाली लोगों की भलाई में योगदान देने के लिये सक्रिय रूप से संलग्न रहे हैं। हमारा लक्ष्य उन्हें राहत देना, उनकी जरूरतें पूरी करना है, जिसके लिये उन्हें क्षमता निर्माण पर सशक्त किया जाता है, ताकि वे खुद को और अपने परिवार को सहयोग दे सकें। अपनी विभिन्न सामुदायिक राहत और कल्याणकारी पहलों के माध्यम से हम घातक कोविड-19 संकट से लड़ने और आजीविकाओं में बाधा उत्पन्न कर उन्हें प्रभावित करने वाले अम्फान तूफान से हुई क्षति को कम करने में अपनी भूमिका निभाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। अपनी शुरूआत से ही SCNL ने सेंटर लीडर वर्कशॉप्स, मेडिकल कैम्प, स्वच्छता अभियान, वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण, आदि के आयोजन द्वारा उन समुदायों को लाभ पहुँचाने के लिये लगातार काम किया है, जहाँ कंपनी काम करती है। SCNL इस उम्मीद के साथ गैर-लाभकारी संस्थाओं और एनजीओ को भी दान देता आ रहा है, कि इससे SCNL को समाज की बेहतरी में सहायता और योगदान देने के व्यापक अवसर मिलेंगे और हमारा समाज रहने के लिये एक बेहतर जगह बनेगा। सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क लिमिटेड का लक्ष्य अपने स्थायी प्रयासों और कार्यों के माध्यम से अपने से जुड़े सभी लोगों के लिये महत्व का निर्माण जारी रखना है।’’
 SCNL ने असम और ओडिशा में फूड रिलीफ और पाँच निशुल्क स्वास्थ्य जाँच कैम्प का आयोजन किया
 SCNL अपने 13000 कर्मचारियों का कोविड बीमा करेगा, जिसमें घातक कोरोनावायरस से संक्रमित होने पर उपचार कवर होता है
 SCNL ने पाँच राज्यों में वित्तीय सशक्तिकरण कार्यशालाओं का आयोजन किया- असम, झारखण्ड, कर्नाटक, मध्यप्रदेश और ओडिशा और असम के शिवसागर में नौ जागरूकता कैम्प लगाये
Disclaimer: This media release is auto-generated. The CSR Journal is not responsible for the content