app-store-logo
play-store-logo
December 16, 2025

जूनागढ़ मे 253 करोड़ के साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, ऑपरेशन म्यूल हंट के तहत कार्यवाही हुई

The CSR Journal Magazine
जूनागढ़ साइबर क्राइम पुलिस ने ऑपरेशन म्यूल हंट के जरिये 253 करोड़ के बड़े साइबर फ्रॉड का किया पर्दाफाश, इस मामले मे 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, ओर एक आरोपी सूरत जेल मे बंद है. जांच मे सामने आया 360 से ज्यादा म्यूल बैंक खातों के जरिये करोड़ों की हेराफेरी सामने आई है. पुलिस की जांच कार्यवाही जारी है, इस खुलासे के बाद साइबर अपराध से जुड़े बड़े नेटवर्क की परते खुली है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार है, पवन हीरानी, जावेद तुर्क एरजन गरेजा, सोनू सोढा, चिराग साधु ओर रक्षित काछड़िया बताये गए है तथा हुसैन तुर्क की गिरफ़्तारी अभी बाकि है.

360 के लगभग बैंक खातों से की गई हेराफेरी

पुलिस जांच मे निकल के आया है, आरोपियों ने लगभग 350 से ज्यादा बैंक खातों के जरिये करोड़ों रुपये ग़बन किये है, ये साइबर फ्रॉड रैकेट पुरे देश मे सक्रिय था ओर अलग – अलग राज्यों के लोगो को अपनी ठगी का शिकार बनाया, PNB, Bank of Baroda, Bank of india बैंक समेत कई बड़े बैंको के खातों का use कर online ठगी, फर्जी ट्रांज़क्शन ओर रकम की लिएरिंग की जा रही थी, जिससे पैसो के असली श्रोत को छिपाया जा सके.

गुजरात सरकार के आदेश पर start हुई जांच प्रक्रिया

साइबर क्राइम पुलिस अधिकारी सी. वी. नायक ने बताया की गुजरात सरकार के समन्वय पोर्टल के जरिये साइबर फ्रॉड मे इस्तेमाल हो रहे म्यूल बैंक अकाउंट की जांच के आदेश मिले थे. जांच मे सामने आये लगभग 350 बैंक खाते जिनमे रकम का लेनदेन हुआ. तकनिकी निगरानी और बैंक डिटेल्स के आधार पर पुरे नेटवर्क की पहचान की गई, और इसी आधार पर अपराधियों की जूनागढ़ से गिरफ़्तारी हो सकी.

सूरत जेल मे बंद आरोपी से होगी पूछताछ

पुलिस अनुसार इस गिरोह का एक आरोपी पहले से सूरत जेल मे बंद है. अब उस आरोपी को ट्रांसफर आर्डर के जरिये जूनागढ़ लाया जायेगा और उससे गहन पूछ ताछ की जाएगी, पुलिस नेटवर्क से जुड़े लोगो के परे मे जानकारी निकलवाएगी, पुलिस का कहना है की आरोपी फर्जी खातों और म्यूल अकाउंट्स के जरिये रकम को अलग – अलग खातों मे घुमाते हुई, इसके के जरिये सबूत मिटाने की कोशिश करते थे.

जांच कार्यवाही जारी है, आम जनता से गुजारिश

पुलिस सभी 350 बैंक खातों की गहन जांच कर रही है और रैकेट से जुड़े अन्य लोगो की तलाश जारी है. पुलिस का मानना है आने वाले टीमें मे और गिरफ़्तारिया संभव है. पुलिस ने आप जनता से अपील की है लालच आकर किसी के कहने पर बैंक अकाउंट न खुलवाए, ऐसे एकाउंट्स का गलत उपयोग साइबर फ्रॉड मे की जा सकता है.

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos