Bihar Assembly Election 2025 को लेकर Congress ने अपनी रणनीतिक तैयारियों का बिगुल फूंक दिया है। इस बार पार्टी सिर्फ symbolic presence नहीं बल्कि competitive positioning में उतरने का साफ इरादा जता रही है। Congress ने अपने “Mission 90” के तहत 58 Observers (पर्यवेक्षकों) की फौज मैदान में उतार दी है, जिनकी जिम्मेदारी सिर्फ निगरानी तक सीमित नहीं, बल्कि ground-level mobilisation और booth management से लेकर संगठन की मजबूती तक फैली है।
AICC द्वारा नियुक्त किए गए इन Observers में चार women leaders खास चर्चा में हैं – Amba Prasad, Wing Commander Anuma Acharya, Shweta Singh और Mamta Devi. ये महिलाएं कांग्रेस के emerging women leadership की नई तस्वीर पेश कर रही हैं। ये सभी Observers बिहार के अलग-अलग जिलों में जाकर स्थानीय नेतृत्व के साथ संपर्क साध रही हैं और ground report के आधार पर रणनीति को अंतिम रूप दे रही हैं।
2020 में 70 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली Congress इस बार 20 सीटों की छलांग के साथ 90 सीटों पर ताल ठोकने की तैयारी में है। पार्टी ने सीटों को तीन श्रेणियों – A, B और C – में बांटा है, जिनमें A category की 50 सीटों पर विशेष फोकस है, जहां winnability factor सबसे मजबूत माना जा रहा है।
कांग्रेस की नई रणनीति में पुराने अनुभवी चेहरों के साथ-साथ new generation leadership को भी आगे लाया जा रहा है। Rajasthan से युवा नेता Ashok Chandna और बिहार में सामाजिक न्याय की आवाज बनकर उभरे Manoj Yadav को प्रमुख भूमिका दी गई है। वहीं, Vinod Chandrakar और Ali Mehdi जैसे नेता भी मीडिया में अपनी सक्रियता के चलते पार्टी के अंदर की विभिन्न धारणाओं और अंतर्विरोधों को उजागर कर चुके हैं।
इसके साथ ही, कांग्रेस ने Booth Level Agent – network को मजबूत करने पर भी जोर दिया है, जिससे मतदान के दिन ground-level turnout को प्रभावित किया जा सके।
जातीय समीकरणों की गहरी समझ, मुद्दों की धारदार पहचान और सांगठनिक मजबूती के जरिए Congress इस बार सिर्फ रेस में दौड़ने नहीं, बल्कि Race जीतने के mood में दिखाई दे रही है। अब देखना होगा कि Bihar की राजनीति में एक बार फिर लाल रंग हावी होता है या तिरंगा लहराने में Congress सफल होती है।