बिहार में 17 अगस्त से शुरू हुई Voter Adhikar Yatra का समापन गुरुवार को पटना के डाकबंगला चौराहा पर हुआ। इस मौके पर Rahul Gandhi, Mallikarjun Kharge, Tejashwi Yadav सहित कई राष्ट्रीय नेता मंच पर जुटे। सभा में नेताओं ने BJP, Election Commission और CM Nitish Kumar पर Voter Fraud और लोकतंत्र की हत्या के आरोप लगाए।
Rahul Gandhi का हमला – “Hydrogen Bomb आ रहा है”
सभा को संबोधित करते हुए Rahul Gandhi ने कहा कि “जितना हमें लोकसभा चुनाव में वोट मिला, उतना ही विधानसभा चुनाव में गया, लेकिन नए एक करोड़ वोट सीधे BJP के खाते में जोड़ दिए गए। Election Commission और BJP ने मिलकर Vote Chori की।”
उन्होंने कहा कि “Vote Chori का मतलब है – अधिकार की चोरी, आरक्षण की चोरी, रोजगार और शिक्षा की चोरी। यह सरकार गरीबों का हक छीनकर Adani-Ambani को सौंप रही है।”
राहुल गांधी ने आगे कहा – “आपने एटम बम का नाम सुना है, लेकिन एटम बम से बड़ा Hydrogen Bomb होता है। बीजेपी वालों, तैयार हो जाओ, पूरे देश को आपकी सच्चाई पता लगने वाली है। उसके बाद PM Modi देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।”
Kharge ने कहा – “Modi-Shah डुबो देंगे”
Congress President Mallikarjun Kharge ने कहा कि “15 दिन की यात्रा ने पूरे देश में चर्चा पैदा की। BJP ने रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन Rahul जी और Tejashwi जी पीछे नहीं हटे। Vote Chori करने वाले पैसे की चोरी भी करते हैं। अगर हम सतर्क नहीं रहे तो Modi-Shah लोकतंत्र को डुबो देंगे।”
खड़गे ने Nitish Kumar को भी निशाने पर लिया और कहा कि “RSS वाले आपको कचरा में फेंक देंगे। यह आरएसएस की कठपुतली सरकार है।”
Tejashwi Yadav – “Duplicate CM को भगाना है”
RJD Leader Tejashwi Yadav ने कहा कि “यह लोकतंत्र की जननी बिहार की धरती है। लेकिन BJP और Election Commission मिलकर इसे खत्म करना चाहते हैं। CM Nitish Kumar इतनी बार पलटी मार चुके हैं कि अब उनका दिमाग चकरा गया है। यह Duplicate CM हैं और भ्रष्टाचार के Bhishm Pitamah बन चुके हैं।”
तेजस्वी ने कहा कि “सरकार नकल तो कर सकती है, लेकिन विजन नहीं ला सकती। अब वक्त है कि Fake CM को हटाकर Original CM को सत्ता में लाया जाए। हम Lalu Prasad Yadav की औलाद हैं, FIR से डरने वाले नहीं।” उन्होंने मोदी सरकार को “झूठ की फैक्ट्री और वोट चोरी की इंडस्ट्री” बताया।
यात्रा को डाकबंगला पर रोका गया
Rahul Gandhi और INDIA Alliance Leaders गांधी मूर्ति से अंबेडकर मूर्ति तक पदयात्रा कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने Dakbangla Chauraha पर रोक लगा दी। यहीं पर Stage बनाकर नेताओं ने सभा को संबोधित किया।
INDIA Alliance के बड़े नेता शामिल
Jharkhand CM Hemant Soren, Ashok Gehlot, Sanjay Raut, Supriya Sule समेत कई बड़े नेता पटना पहुंचे। CPI-ML leader Dipankar Bhattacharya ने कहा कि “आज यात्रा का समापन जरूर है, लेकिन यह सिर्फ एक पड़ाव है। Voter Rights की लड़ाई जारी रहेगी।”
नारा – “Modi Hatao, Desh Bachao”
सभा के अंत में Congress और RJD कार्यकर्ताओं ने “Modi Hatao, Desh Bachao” का नारा लगाया। नेताओं ने दावा किया कि यह आंदोलन बिहार से शुरू होकर पूरे देश में लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई बनेगा।