आगामी Bihar Assembly Election 2025 से पहले मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने राज्य के लाखों शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। शिक्षकों के Transfer को लेकर लंबे समय से उठ रही समस्याओं और शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने Education Department Bihar को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। ये फैसला न सिर्फ शिक्षकों को राहत देगा बल्कि शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और संतुलन लाने का प्रयास भी माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने अपने X Handle पर पोस्ट कर दी जानकारी
X Handle पर पोस्ट करते हुए कहा कि हाल के दिनों में शिक्षक स्थानांतरण को लेकर उन्हें कई माध्यमों से सुझाव और शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनकी समीक्षा के बाद निर्णय लिया गया है कि Inter-District Transfer की प्रक्रिया में अब शिक्षकों से तीन जिलों का विकल्प (District Preferences) लिया जाएगा। इसके बाद उन्हीं में से किसी एक जिले में शिक्षक की Posting सुनिश्चित की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, जिले के भीतर Intra-District Transfer की प्रक्रिया को लेकर भी बदलाव किए गए हैं। अब यह प्रक्रिया संबंधित District Magistrate (DM) की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा संचालित की जाएगी। इसका उद्देश्य है कि शिक्षकों को उनकी सुविधा के अनुसार Preferred Block या उसके नजदीकी क्षेत्र में पदस्थापित किया जाए।
नीतीश कुमार ने कहा, “Teachers हमारे बच्चों के भविष्य के निर्माता हैं। इसलिए मेरा यह प्रयास है कि वे बिना किसी चिंता के पूरे मन से शिक्षा कार्य में लगे रहें। Transfer की प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाकर हम शिक्षकों को बेहतर कार्य वातावरण देना चाहते हैं।”
क्या ये पैसला सही है ?
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह फैसला Bihar Election Strategy का हिस्सा हो सकता है। शिक्षक समुदाय राज्य में एक बड़ा और प्रभावशाली वोट बैंक है। लंबे समय से Transfer Policy को लेकर नाराजगी जताई जा रही थी। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले यह कदम नीतीश कुमार की Pro-Teacher Image को मजबूत कर सकता है।
इस फैसले से एक तरफ जहां शिक्षकों को राहत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर यह शिक्षा विभाग के कामकाज में सुधार और Administrative Transparency की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
कुल मिलाकर, यह फैसला Nitish Kumar के उस विज़न को दर्शाता है जिसमें वे Education Reform in Bihar को प्राथमिकता देते हुए चुनावी माहौल में एक सकारात्मक संदेश देना चाहते हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share