app-store-logo
play-store-logo
January 24, 2026

Chhatishgarh में रातों-रात गायब हो गया 40 साल पुराना लोहे का पुल, 60 फीट लंबे ब्रिज को गैस कटर से काट ले गए चोर

The CSR Journal Magazine
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां नहर पर बना करीब 40 साल पुराना लोहे का पुल रातों-रात चोरी हो गया। ढोढीपारा इलाके के लोग जब 18 जनवरी की सुबह रोज की तरह नहर पार करने पहुंचे, तो उनकी आंखें खुली रह गईं। जिस जगह पुल होना चाहिए था, वहां सिर्फ पानी बह रहा था। देखते ही देखते यह खबर पूरे इलाके में फैल गई और लोग स्तब्ध रह गए कि आखिर 10 टन वजनी पुल कोई कैसे उठा ले गया।

वार्ड पार्षद की शिकायत से खुला मामला

पुल गायब होने की जानकारी सबसे पहले स्थानीय वार्ड पार्षद लक्ष्मण श्रीवास को दी गई। उन्होंने तुरंत सीएसईबी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की गई। शुरुआती जांच में ही साफ हो गया कि यह कोई सामान्य चोरी नहीं, बल्कि पूरी प्लानिंग के साथ की गई वारदात है।

गैस कटर से काटा गया 60-70 फुट लंबा पुल

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चोरों ने गैस कटर की मदद से पुल को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा। करीब 60 से 70 फुट लंबा और 5 फुट चौड़ा यह पुल लोहे का बना था, जिसे रात के अंधेरे में काटकर कबाड़ में बदल दिया गया। पुल का वजन लगभग 10 टन बताया जा रहा है। इतनी भारी संरचना को चुराने के लिए कई लोगों की टीम और वाहन का इस्तेमाल किया गया।

15 लोग शामिल, 5 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि इस चोरी में कुल 15 लोग शामिल थे। पुलिस ने जांच के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में लोचन केवट (20), जयसिंह राजपूत (23), मोती प्रजापति (27), सुमित साहू (19) और केशवपुरी गोस्वामी उर्फ ‘पिक्चर’ (22) शामिल हैं। पूछताछ में इन सभी ने पुल चोरी करने की बात कबूल कर ली है।

कबाड़ कारोबार से जुड़े हैं आरोपी

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इस चोरी में शामिल अधिकांश आरोपी कबाड़ के कारोबार से जुड़े हुए हैं। वे पहले भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहे हैं। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हॉस्टल के पास बने नहर पुल की लोहे की रेलिंग और ढांचे को गैस कटर से काटा और उसे बेचने के इरादे से ले गए थे।

7 टन लोहा बरामद, वाहन भी जब्त

सीएसईबी पुलिस चौकी प्रभारी भीमसेन यादव के अनुसार, पुलिस ने नहर के भीतर छिपाकर रखा गया करीब 7 टन लोहा बरामद कर लिया है। इसके साथ ही चोरी में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी जब्त किया गया है। हालांकि, अभी भी लगभग 3 टन लोहा बरामद होना बाकी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बाकी लोहा कहां बेचा गया और इसमें कौन-कौन शामिल है।

मुख्य साजिशकर्ता फरार, तलाश तेज

पुलिस के मुताबिक, इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड मुकेश साहू और असलम खान है, जो फिलहाल फरार चल रहे हैं। इनके साथ 10 अन्य आरोपी भी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई गई हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

पुल चोरी से बढ़ी स्थानीय लोगों की परेशानी

वार्ड पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने बताया कि यह पुल पिछले चार दशकों से स्थानीय लोगों के लिए आवागमन का मुख्य साधन था। पुल चोरी हो जाने के बाद अब लोगों को मजबूरी में दूर स्थित कंक्रीट पुल का इस्तेमाल करना पड़ रहा है, जिससे समय और परेशानी दोनों बढ़ गई हैं। फिलहाल प्रशासन से जल्द नए पुल के निर्माण की मांग की जा रही है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos