Bihar में सियासी संग्राम तेज, Rahul Gandhi दिखाएंगे ज़मीनी जुड़ाव| Bihar में आगामी Vidhan Sabha Election को लेकर राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। कांग्रेस नेता और Leader of Opposition Rahul Gandhi अगस्त में राज्य के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह जन सुराज के संस्थापक Prashant Kishor द्वारा दिए गए चैलेंज को सार्वजनिक तौर पर स्वीकारते नज़र आएंगे। Rahul का यह दौरा विपक्षी रणनीति और ground connect की दिशा में अहम माना जा रहा है।
Kaimur के Naxal प्रभावित Adhaura में रात्रि विश्राम की तैयारी
सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान Kaimur जिले के Naxal प्रभावित Adhaura क्षेत्र में public meeting को संबोधित करेंगे और वहां night stay भी कर सकते हैं। यह इलाका बेहद पिछड़ा माना जाता है और राहुल गांधी का वहां रुकना उनकी grassroots politics को मज़बूत करने की कोशिश मानी जा रही है। हालांकि Bihar Congress ने अब तक आधिकारिक कार्यक्रम की पुष्टि नहीं की है।
“गांव में एक रात बिताएं” – Prashant Kishor का Rahul को खुला चैलेंज
Prashant Kishor ने हाल ही में ANI interview में राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि अगर उन्हें वाकई में बिहार की जनता से जुड़ाव दिखाना है तो वे किसी गांव में एक रात गुजारकर दिखाएं। उनका दावा था कि राहुल गांधी सिर्फ दिल्ली में बैठकर बिहारियों पर टिप्पणी करते हैं लेकिन कभी जमीन पर नहीं उतरते। इसी बयान के बाद राहुल की यह यात्रा उस चुनौती का जवाब मानी जा रही है।
Bihar Election में तीन ध्रुवों की टक्कर, जन सुराज को तीसरे विकल्प के रूप में पेश किया गया
Bihar Assembly Election में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय होता नजर आ रहा है। एक ओर NDA (BJP, JDU, LJP) सत्ता में वापसी की कोशिश में है, वहीं INDIA गठबंधन (RJD, Congress, Left parties) सत्ता परिवर्तन का प्रयास कर रहा है। तीसरे विकल्प के तौर पर Prashant Kishor की पार्टी Jan Suraaj भी पूरी ताकत से मैदान में है। Bihar Assembly में कुल 243 सीटें हैं, जिनमें NDA के पास फिलहाल 131 विधायक और INDIA गठबंधन के पास 111 विधायक हैं।
Rahul Gandhi का प्रस्तावित Bihar दौरा न सिर्फ Prashant Kishor के चैलेंज का जवाब है, बल्कि यह कांग्रेस की रणनीति को ज़मीनी स्तर पर मजबूत करने की कोशिश भी है। आने वाले चुनावों में यह कदम कांग्रेस के लिए public perception को प्रभावित कर सकता है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share