app-store-logo
play-store-logo
January 30, 2026

बजट से बड़ी राहत की उम्मीदें 13 लाख तक इनकम टैक्स फ्री, 300 नई ट्रेनें और किसानों-बुजुर्गों को बड़ा फायदा संभव?

The CSR Journal Magazine
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट में मिडिल क्लास, किसानों, यात्रियों और बुजुर्गों को बड़ी राहत दे सकती हैं। इनकम टैक्स छूट बढ़ाने से लेकर किसान सम्मान निधि, रेल इंफ्रास्ट्रक्चर, सोलर सब्सिडी और आयुष्मान भारत योजना तक, बजट में 5 बड़े ऐलानों की संभावना जताई जा रही है।

इनकम टैक्स 13 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री हो सकती है

बजट में सैलरीड क्लास के लिए बड़ी राहत की उम्मीद की जा रही है। नई टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन को मौजूदा 75 हजार रुपए से बढ़ाकर 1 लाख रुपए किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो 13 लाख रुपए तक की सालाना इनकम टैक्स फ्री हो जाएगी। फिलहाल 12.75 लाख रुपए तक की आय पर टैक्स नहीं लगता।
उद्योग संगठन CII का कहना है कि खपत बढ़ाने के लिए लोगों के हाथ में ज्यादा पैसा छोड़ना जरूरी है। टैक्स छूट बढ़ने से खरीदारी की क्षमता बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। साथ ही सरकार पुरानी टैक्स रिजीम को खत्म कर नई टैक्स रिजीम को ज्यादा आकर्षक बनाना चाहती है। जिससे मिडिल क्लास परिवारों की मासिक बचत कुछ हजार रुपए तक बढ़ सकती है, जिसे वे खर्च, बचत या निवेश में इस्तेमाल कर सकेंगे।

किसान सम्मान निधि सालाना राशि में 50% बढ़ोतरी संभव

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली 6 हजार रुपए सालाना राशि को बढ़ाकर 9 हजार रुपए किया जा सकता है। बीते तीन साल से इसमें बढ़ोतरी की मांग उठ रही है। 2019 में शुरू हुई इस योजना में अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ। 2024 में संसदीय स्थायी समिति ने इसे 12 हजार रुपए सालाना करने की सिफारिश भी की थी। महंगाई के चलते 6 हजार रुपए की वास्तविक कीमत घट गई है। बिहार सरकार पहले ही 3 हजार रुपए अतिरिक्त देने का ऐलान कर चुकी है। करीब 11 करोड़ किसान परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा, जिससे खेती की छोटी जरूरतें पूरी करने में मदद मिलेगी।

रेल इंफ्रास्ट्रक्चर 300+ नई वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनें

बजट में रेलवे के लिए एक बार फिर बड़ा फंड और 300 से ज्यादा नई ट्रेनें चलाने का ऐलान हो सकता है। इनमें वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनें शामिल होंगी। सरकार का लक्ष्य 2030 तक ट्रेन रिजर्वेशन में वेटिंग लिस्ट खत्म करना है। अभी पीक सीजन में सीटों की मांग और उपलब्धता में 20–25% का अंतर रहता है। इसके लिए नई ट्रेनें और ट्रैक विस्तार जरूरी है। हर दिन रेल से सफर करने वाले करीब 2 करोड़ यात्रियों को सुविधा मिलेगी और भीड़ में कमी आएगी।

पीएम सूर्य घर योजना 2 किलोवाट सोलर पर ₹80 हजार तक सब्सिडी

पीएम सूर्य घर योजना के तहत 2 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर मिलने वाली सब्सिडी को 30 हजार प्रति किलोवाट से बढ़ाकर 40 हजार किया जा सकता है। इससे 2 KW सिस्टम पर कुल सब्सिडी 60 हजार से बढ़कर 80 हजार रुपए हो जाएगी। केंद्र सरकार का लक्ष्य मार्च 2026 तक 40 लाख और 2027 तक 1 करोड़ घरों को सोलर ग्रिड से जोड़ना है। अब तक दिसंबर 2025 तक 19.45 लाख घरों में सोलर पैनल लग चुके हैं।
परिवारों को 20 हजार रुपए की अतिरिक्त बचत होगी। साथ ही मुफ्त बिजली और अतिरिक्त बिजली बेचकर आय का मौका मिलेगा।

आयुष्मान भारत 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को कवर संभव

सरकार आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाकर 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को शामिल कर सकती है। अभी यह सुविधा 70 साल से ज्यादा उम्र वालों को मिल रही है। इसके साथ ही ₹5 लाख की इलाज सीमा बढ़ाने पर भी विचार हो सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 60+ उम्र के 82% बुजुर्गों के पास कोई हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है। गंभीर बीमारियों में उन्हें अपनी जमा पूंजी खर्च करनी पड़ती है। करोड़ों नए बुजुर्ग योजना से जुड़ेंगे। बड़े ऑपरेशन और महंगे इलाज मुफ्त होने से परिवारों को कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos