मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग को तत्काल रिक्तियों की गणना कर बीपीएससी को भेजने के दिए निर्देश, महिलाओं को मिलेगा 35% आरक्षण | बिहार में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 4.0) को जल्द आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग को आदेश दिया है कि प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक सरकारी विद्यालयों में रिक्त पदों की त्वरित गणना कर इसे बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को भेजा जाए, ताकि जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सके।
कुल 1.20 लाख पदों पर होगी भर्ती
TRE 4.0 के अंतर्गत इस बार कुल 1 लाख 20 हजार पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इनमें से 35 प्रतिशत पद बिहार की निवासी महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। यह आरक्षण केवल बिहार राज्य की महिलाओं को ही मिलेगा। यह कदम महिलाओं को शिक्षा क्षेत्र में आगे लाने की दिशा में राज्य सरकार की एक अहम पहल माना जा रहा है।
बीपीएससी जल्द जारी करेगा आधिकारिक नोटिफिकेशन
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऑफिशियल X (पूर्व ट्विटर) हैंडल से एक पोस्ट कर इस संबंध में जानकारी साझा की गई है। जानकारी के मुताबिक, रिक्त पदों की गणना पूरी होते ही BPSC की ओर से आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसमें आवेदन की तिथि, पात्रता, परीक्षा पैटर्न सहित अन्य विवरण उपलब्ध कराए जाएंगे।
पिछले चरणों में इतनी हुई थी नियुक्तियां
अब तक बिहार में तीन चरणों की शिक्षक भर्ती सफलतापूर्वक पूरी की जा चुकी है:
TRE 1.0: 1.70 लाख पद
TRE 2.0: 70,000 पद
TRE 3.0: 87,774 पदों में से 66,603 पर नियुक्ति
TRE 3.0 में लगभग 20,000 पद रिक्त रह गए थे, जिन्हें अब TRE 4.0 में जोड़ा जाएगा। इस प्रकार कुल पदों की संख्या बढ़कर 1.20 लाख हो गई है।
युवाओं के लिए सुनहरा मौका
जो अभ्यर्थी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह एक बड़ा अवसर है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और नोटिफिकेशन जारी होते ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share