बिहार के मीनापुर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भाजपा का झंडा और टोपी लगाए जाने की घटना ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इस घटना को लेकर जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेजप्रताप यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस कृत्य को राष्ट्रपिता का अपमान बताया और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
‘शुद्धिकरण’ का अभियान: प्रतिमा को दूध से धोया
विवाद बढ़ने के बाद, तेजप्रताप यादव ने मंगलवार शाम को मीनापुर के रामकृष्ण उच्च विद्यालय में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा को ‘शुद्ध’ करने का फैसला किया। उन्होंने प्रतिमा को पहले दूध से धोया और फिर जल से अभिषेक कर माल्यार्पण किया। इस दौरान वहां भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। यादव ने कहा कि मीनापुर शहीदों की धरती है और यहां महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
तेजप्रताप का भाजपा-आरएसएस पर हमला: इतिहास माफ नहीं करेगा
तेजप्रताप ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि भाजपा और आरएसएस के नेताओं ने आजादी से पहले भी गांधीजी का अपमान किया था और आरएसएस के गोडसे ने उनकी जान तक ले ली थी। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को ‘कायर’ और ‘देशद्रोही’ बताते हुए कहा कि इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप: दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई
तेजप्रताप यादव ने मांग की कि महात्मा गांधी का अपमान करने वालों के खिलाफ तुरंत मुकदमा चलाया जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता की प्रतिमा का अनादर एक गंभीर अपराध है और दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। यह घटना बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ लेकर आई है और राजनीतिक दल एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह विवाद आगे क्या रूप लेता है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share