app-store-logo
play-store-logo
September 20, 2025

बिहार Women Commission 24th Foundation Day: Online Complaint Portal Launch, Women को मिलेगा Justice at One Click

The CSR Journal Magazine
Bihar State Women Commission ने शुक्रवार को अधिवेशन भवन में अपना 24th Foundation Day धूमधाम से मनाया। Chief Minister Nitish Kumar ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और आयोग की स्मारिका “संवाद से सरोकार तक” का विमोचन किया। इस मौके पर महिलाओं के लिए एक बड़ी पहल की गई—Online Complaint Registration Portal का शुभारंभ। अब महिलाएं Domestic Violence, Harassment या Crime से जुड़ी शिकायत Online दर्ज करा सकेंगी और उसकी Action Report भी सीधे देख पाएंगी।

दो दशक से अधिक का सफर

Bihar State Women Commission की स्थापना 19 सितम्बर 2001 को हुई थी। Social Welfare Department की Secretary व Women and Child Development Corporation की MD बंदना प्रेयषी ने बताया कि Commission ने अब तक हजारों महिलाओं की समस्याओं का समाधान कराया है। 24वें स्थापना दिवस पर न सिर्फ उपलब्धियों को याद किया गया बल्कि भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा हुई।

सरकार की प्राथमिकता – Women Safety and Respect

Deputy CM Vijay Kumar Sinha ने समारोह में कहा कि सरकार लगातार Women Safety और Respect सुनिश्चित करने के लिए नई Schemes ला रही है। उन्होंने Opposition पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ Political Events में महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुँचाई जाती है, जो निंदनीय है। उन्होंने Commission से ऐसे मामलों में Strict Action की मांग की।

Women Empowerment: स्त्री और मिस्त्री दोनों

Transport Minister Sheela Mandal ने कहा कि पहले महिलाओं की दुनिया “चूल्हा और दूल्हा” तक सीमित थी। लेकिन अब Bihar की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा—“आज महिलाएं स्त्री और मिस्त्री दोनों हैं। वे घर भी संभाल रही हैं और समाज-देश के निर्माण में भी योगदान दे रही हैं।”

Commission की प्राथमिकता – महिला गरिमा की रक्षा

Bihar State Women Commission की Chairperson Prof. Apsara ने कहा कि आने वाले समय में Commission और अधिक Active रहेगा। महिलाओं को उनका वाजिब हक दिलाना ही प्राथमिकता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि Election Campaign के दौरान महिला गरिमा का उल्लंघन न हो और इसके लिए Commission सख्त कदम उठाएगा।

National Women Commission का संदेश

National Women Commission की Chairperson Vijaya Rahatkar ने कहा कि Bihar Commission को National Level पर Coordination बढ़ाना होगा। उन्होंने बताया कि Complaint Hearing से लेकर Women Awareness तक हर स्तर पर सक्रियता ज़रूरी है।

पूर्व अध्यक्षों की राय

Former Chairpersons Dilmani Mishra और Ashwamedh Devi ने कहा कि आज Women अपनी आवाज उठाने में सक्षम हैं और Online Complaint System उनकी ताकत को और मजबूत करेगा। Ashwamedh Devi ने Portal की सराहना करते हुए कहा कि इससे Women जल्द सुरक्षित महसूस करेंगी और Justice Process तेज होगी।

CM का संदेश

CM Nitish Kumar ने 24th Anniversary पर बधाई देते हुए कहा कि Commission ने हमेशा Women Rights और Justice की रक्षा की है। उन्होंने भरोसा जताया कि Technology के साथ Commission और अधिक प्रभावी बनेगा।

Online Complaint कैसे दर्ज होगी?

अब Women को लंबी Paperwork Process से नहीं गुजरना होगा। केवल एक Call या Online Form के जरिए Complaint दर्ज होगी। Bihar State Women Commission जल्द ही Toll Free Helpline Number जारी करेगा। इसके जरिए महिलाएं बिना झिझक अपनी समस्या बता सकेंगी और Commission तुरंत Action लेगा।

नई शुरुआत – Justice at Fingertips

पहले Women को Complaint Process में डर और Delay का सामना करना पड़ता था। अब Online Complaint Portal और Helpline System के जरिए Justice Process आसान और तेज हो गई है। यह कदम Women Empowerment और Gender Justice की दिशा में Bihar Government का बड़ा प्रयास है।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos