Bihar State Women Commission ने शुक्रवार को अधिवेशन भवन में अपना 24th Foundation Day धूमधाम से मनाया। Chief Minister Nitish Kumar ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और आयोग की स्मारिका “संवाद से सरोकार तक” का विमोचन किया। इस मौके पर महिलाओं के लिए एक बड़ी पहल की गई—Online Complaint Registration Portal का शुभारंभ। अब महिलाएं Domestic Violence, Harassment या Crime से जुड़ी शिकायत Online दर्ज करा सकेंगी और उसकी Action Report भी सीधे देख पाएंगी।





 
